Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    100 करोड़ क्लब में पहुंची 'राम-लीला'

    By Edited By:
    Updated: Wed, 27 Nov 2013 01:20 PM (IST)

    दो हफ्ते पहले रिलीज हुई ' ़ ़ ़राम-लीला' बारहवें दिन 100 करोड़ क्लब में पहुंच गई। 100 करोड़ क्लब में पहुंचने वाली यह इस साल की सातवीं फिल्म है। इस कलेक्शन से निश्चित ही रणवीर सिंह और दीपिका पादुकोण को फायदा होगा।

    मुंबई (अजय ब्रह्मात्मज)। दो हफ्ते पहले रिलीज हुई ' ़ ़ ़राम-लीला' बारहवें दिन 100 करोड़ क्लब में पहुंच गई। 100 करोड़ क्लब में पहुंचने वाली यह इस साल की सातवीं फिल्म है। इस कलेक्शन से निश्चित ही रणवीर सिंह और दीपिका पादुकोण को फायदा होगा।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    संजय लीला भंसाली का भी आत्मविश्वास बढ़ा होगा। पिछले हफ्ते रिलीज दोनों फिल्मों ने दर्शकों को निराश किया। सनी देओल की 'सिंह साब द ग्रेट' ने अवश्य सिंगल स्क्रीन में थोड़ा बेहतर कलेक्शन किया। मल्टीप्लेक्स के दर्शकों ने इसे साफ नकार दिया।

    पहले वीकएंड में यह फिल्म बमुश्किल 15 करोड़ का कारोबार कर सकी। करण जौहर की पेशकश 'गोरी तेरे प्यार में' का और भी बुरा हाल रहा। पहले वीकएंड में वह फिल्म 10 करोड़ भी नहीं कलेक्ट कर सकी। इसकी नाकामयाबी का असर करीना कपूर और इमरान खान के करिअर पर पड़ेगा।

    मोबाइल पर ताजा खबरें, फोटो, वीडियो व लाइव स्कोर देखने के लिए जाएं m.jagran.com पर