Box Office:बादशाहो एक हफ़्ते में नहीं लूट पाई पूरा खज़ाना, इतनी हुई कमाई
बादशाहों सिंघम रिटर्न्स और सन ऑफ़ सरदार के कलेक्शन को पीछे नहीं छोड़ पाई लेकिन इस साल आई फिल्मों में एक हफ़्ते में सबसे अधिक कलेक्शन करने वाली दस फिल्मों में शामिल हो गई।
मुंबई। इमरजेंसी के दौरान ख़जाना लूटने की कहानी पर बनी अजय देवगन स्टारर फिल्म बादशाहो ने अपनी रिलीज़ का एक हफ़्ता पूरा कर लिया है और कलेक्शन 64 करोड़ से कुछ ज़्यादा रहे हैं।
मिलन लुथरिया डायरेक्टेड बादशाहो ने गुरुवार यानि सातवें दिन तीन करोड़ 60 लाख रूपये का कलेक्शन किया और एक हफ़्ते में घरेलू बॉक्स ऑफ़िस पर फिल्म की कमाई 64 करोड़ 14 लाख रूपये हो गई है। बादशाहो को 12 करोड़ 60 लाख रूपये की ओपनिंग मिली थी और चौथे दिन फिल्म ने 50 करोड़ रूपये का आंकड़ा पार कर लिया।
हालांकि फिल्म, सिंघम रिटर्न्स के फर्स्ट वीक के 77 करोड़ 69 लाख और सन ऑफ़ सरदार के 66 करोड़ दो लाख रुपये के कलेक्शन को पीछे नहीं छोड़ पाई लेकिन इस साल आई फिल्मों में एक हफ़्ते में सबसे अधिक कलेक्शन करने वाली दस फिल्मों में शामिल हो गई। ये फिल्में हैं -
बाहुबली 2 - 247 करोड़ रूपये
रईस - 118.36 करोड़ रूपये
ट्यूबलाइट- 106.86 करोड़ रूपये
टॉयलेट एक प्रेम कथा -96.05 करोड़ रूपये
काबिल- 82.18 करोड़ रूपये
जॉली एलएलबी 2- 77.71 करोड़ रूपये
बद्रीनाथ की दुल्हनिया -73.66 करोड़ रूपये
जब हैरी मेट सेजल - 59.65 करोड़ रूपये
यह भी पढ़ें:बॉक्स ऑफ़िस: हांगकांग में दंगल और दुनिया में विवेगम की ताबड़तोड़ कमाई जारी
ट्रेड सर्किल के मुताबिक एक हफ्ते के बाद अगर फिल्म को अच्छे कलेक्शन मिलते हैं तो बादशाहो 70 से 75 लाख करोड़ की कमाई कर लेगी जिसकी उम्मीद रही है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।