Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    दूसरे हफ्ते भी कायम है 'एबीसीडी 2' का दबदबा

    By Monika SharmaEdited By:
    Updated: Sun, 28 Jun 2015 04:12 PM (IST)

    वरुण धवन और श्रद्धा कपूर की फिल्म 'एबीसीडी 2' बॉक्स ऑफिस पर दूसरे हफ्ते में भी दबदबा कायम है। दूसरे हफ्ते में शनिवार का कलेक्शन शुक्रवार के कलेक्शन के मुकाबला दोगुना दर्ज किया गया। फिल्म ने दूसरे शनिवार को भारत में 5.77 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया।

    मुंबई। वरुण धवन और श्रद्धा कपूर की फिल्म 'एबीसीडी 2' का बॉक्स ऑफिस पर दूसरे हफ्ते में भी दबदबा कायम है। दूसरे हफ्ते में शनिवार का कलेक्शन शुक्रवार के कलेक्शन के मुकाबला दोगुना दर्ज किया गया।

    दीपिका के 'बॉयफ्रेंड्स' के बीच दिखा इतना प्यार कि दंग रह गए लोग!

    फिल्म ने दूसरे शनिवार को भारत में 5.77 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया जबकि इसने शुक्रवार को 3.71 करोड़ रुपये बटोरे थे।

    फिल्म ने अब तक 81.57 करोड़ रुपये का बिजनेस कर लिया है। व्यापार विश्लेषक तरण आदर्श ने ट्विटर पर फिल्म के कलेक्शन की जानकारी दी। उन्होंने ट्वीट किया, 'एबीसीडी 2 का बिजनेस शनिवार को दोगुना हो गया। दूसरे हफ्ते में शुक्रवार को 3.71 करोड़, शनिवार को 5.77 करोड़। भारत में कुछ बिजनेस 81.51 करोड़। बहुत बढ़िया।'

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    शनिवार को फिल्म की कमाई में और बढ़ोतरी की उम्मीद है। रैमो डिसूजा के निर्देशन में बनी 'एबीसीडी 2' जल्द ही 100 करोड़ क्लब मेें शामिल हो सकती है। ये फिल्म 2013 में आई फिल्म 'एबीसीडी' की सीक्वल है।

    चूजी तब्बू को 'दृश्यम' में इसलिए भा गया है अपना रोल

    comedy show banner
    comedy show banner