Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Box Office: चीन ने सीक्रेट सुपरस्टार को बनाया '420', झूमे आमिर फ़ैंस

    By Manoj KhadilkarEdited By:
    Updated: Tue, 30 Jan 2018 12:00 PM (IST)

    जिस तेजी से फिल्म का कलेक्शन हो रहा है, उससे 500 करोड़ का आंकड़ा बहुत पास लग रहा है लेकिन देखना ये है कि चीन में सीक्रेट सुपरस्टार दंगल के रिकॉर्ड के कि ...और पढ़ें

    Hero Image
    Box Office: चीन ने सीक्रेट सुपरस्टार को बनाया '420', झूमे आमिर फ़ैंस

    मुंबई। आमिर खान की फिल्म सीक्रेट सुपरस्टार ने चीन के बॉक्स ऑफ़िस पर 400 करोड़ रूपये का आंकड़ा पार करते हुए लोगों हैरान कर दिया है।

    आमिर खान प्रोडक्शन की फिल्म सीक्रेट सुपरस्टार ने चीन के बॉक्स ऑफ़िस पर दसवें दिन वो कलेक्शन टोटल हासिल कर लिया, जिसका नंबर सुनकर भारतीय लोगों को थोड़ी हंसी जरूर आएगी लेकिन ये रिकॉर्डतोड़ प्रदर्शन सेलिब्रेशन के लिए काफ़ी है l ऐसा इसलिए क्योंकि सीक्रेट सुपरस्टार ने 420 करोड़ से ज़्यादा का कलेक्शन कर लिया है। फिल्म ने चीन में दसवें दिन यानि दूसरे हफ़्ते के रविवार को 6. 99 मिलियन डॉलर का कलेक्शन किया। शनिवार को कलेक्शन 7. 58 मिलियन डॉलर था। चीन में अब फिल्म की कमाई 66 .19 मिलियन डॉलर यानि 420 करोड़ 57 लाख रूपये हो गई हैl चार दिन में 200 करोड़ पार करने वाली अद्वैत चंदन निर्देशित और ज़ायरा वसीम स्टारर सीक्रेट सुपरस्टार ने चीन में 6.89 मिलियन डॉलर की ओपनिंग ली थी और पहले वीकेंड में भी करीब 175 करोड़ रूपये कमा लिए थेl चीन के बॉक्स ऑफ़िस पर सीक्रेट सुपरस्टार जिस तेज़ी से कलेक्शन बटोर रही है और जिस तेजी से फिल्म का कलेक्शन हो रहा है, उससे 500 करोड़ का आंकड़ा बहुत पास लग रहा है लेकिन देखना ये है कि चीन में सीक्रेट सुपरस्टार दंगल के रिकॉर्ड के कितना करीब पहुँच पाती है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    सीक्रेट सुपरस्टार, एक ऐसी लड़की की कहानी है, जो अपने भीतर के गायकी के हुनर को दुनिया के सामने लाना चाहती है लेकिन उसके पिता, समाज के डर से उसे ऐसा करने से रोकते हैं। बाद में वो इंटरनेट पर वीडियो डाल कर फेमस हो जाती है। आमिर खान ने इस फिल्म में शक्ति कुमार नाम के सिंगर का रोल किया है।