Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Box Office:चीन में दंगल 1100 करोड़ पार, अब 2000 करोड़ भी मुश्किल नहीं

    ट्रेड सर्किल के मुतबिक इस हफ़्ते फिल्म 1900 करोड़ रूपये का आंकड़ा छू लेगी और अगर फिल्म की रफ़्तार इसी तरह रही तो 2000 करोड़ बहुत मुश्किल नहीं है।

    By Manoj KhadilkarEdited By: Updated: Wed, 07 Jun 2017 01:51 PM (IST)
    Box Office:चीन में दंगल 1100 करोड़ पार, अब 2000 करोड़ भी मुश्किल नहीं

     मुंबई। चीन में दंगल को एक और हफ़्ते के मिले एक्सटेंशन ने इस फिल्म को एक नया अध्याय बनाने के लिए आगे कर दिया है। दंगल ने 1100 करोड़ से ज़्यादा की कमाई कर ली है और ये फिल्म अब वर्ल्ड वाइड कलेक्शन के मामले में 2000 करोड़ की राह पर है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    आमिर खान की नितेश तिवारी डायरेक्टेड दंगल ने हॉलीवुड और चीन की फिल्मों को भी बॉक्स ऑफिस के अखाड़े में चित कर दिया है। पांचवा वीकेंड ख़त्म होने के बाद दंगल ने अपना अभियान जारी रखते हुए रिलीज़ के पांचवे मंगलवार को 1.17 मिलियन डॉलर की कमाई की। चीन में अब फिल्म की कुल कमाई 171. 67 मिलियन डॉलर यानि 1106 करोड़ 25 लाख रूपये हो गई है। यानि ताइवान से हुए 38 करोड़ 50 लाख रूपये और इंडिया सहित वर्ल्ड वाइड कलेक्शन 744 करोड़ 50 लाख को जोड़ कर अब तक दंगल ने कुल 1889 करोड़ रूपये का कलेक्शन कर लिया है।

    यह भी पढ़ें:Box Office: मीडियम से लार्ज़ हुई Hindi Medium, किया ऐसा कमाल 

     

    ट्रेड सर्किल के मुतबिक इस हफ़्ते फिल्म 1900 करोड़ का आंकड़ा छू लेगी और अगर फिल्म की रफ़्तार इसी तरह रही तो 2000 करोड़ बहुत मुश्किल नहीं है। आमिर खान पहले ही कह चुके हैं कि दंगल ने चीन में जो किया है वो अविस्मरणीय है।