Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    हर महीने एक फिल्म होगी रिलीज़, 12 महीनों में 12 फिल्मों के द्वारा किया जाएगा मनोरंजन

    By Rahul soniEdited By:
    Updated: Wed, 02 Aug 2017 08:03 PM (IST)

    इन फिल्मों के माध्यम से यूडली फिल्म्स देश के युवा वर्ग 18-30 को फोकस करना चाहती है। ...और पढ़ें

    Hero Image
    हर महीने एक फिल्म होगी रिलीज़, 12 महीनों में 12 फिल्मों के द्वारा किया जाएगा मनोरंजन

    रूपेशकुमार गुप्ता, मुंबई। फिल्म निर्माण करने वाली कंपनी यूडली फिल्म्स ने सारेगामा कंपनी के साथ एक करार कर यह तय किया है कि हर महीने वह एक फिल्म रिलीज़ करेंगे। इनमें से 8 फिल्मों के पोस्टर्स की एक झलक आपको इस खबर के माध्यम से दिखाने जा रहे हैं। 

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    पहली फिल्म 'बृजमोहन अमर रहे है' जो 1 सितंबर को रिलीज़ होगी। यह कहानी एक एेसे व्यक्ति की है जिसे खुदके मर्डर के जुर्म में फांसी दे दी जाती है। इसे निखिल भट्ट ने डायरेक्ट किया है। 

    यह भी पढ़ें: सीक्रेट सुपरस्टार का ट्रेलर रिलीज़, शक्ति कुमार देंगे बेस्ट फीमेल सिंगर का अवॉर्ड

    दूसरी फिल्म 'अभी एंड अनु' है जो दो भाषाओं तमिल और मलयालम में रिलीज़ होगी। यह एक लवस्टोरी है। यह फिल्म 22 सितंबर को सिनेमाघरों में दस्तक देगी। 

    तीसरी फिल्म 'आश्चर्यचकित' होगी जो सआदत हसन मंटो के लेखन पर आधारित है।

    चौथी फिल्म 'अज्जी' है जो कि एक वरिष्ठ महिला की कहानी है। यह फिल्म सच्ची घटना पर आधारित है। 

    पांचवी फिल्म 'नोबलमैन' है जो कि स्कूल के 15 साल के बच्चे की कहानी है। 

    छठी फिल्म 'द म्यूज़िक टीचर' है। यह कहानी है एक म्यूज़िक टीचर की जो ख़ुशी की तलाश में है।

    सातवीं फिल्म 'कुछ भीगे अल्फाज़' है जिसका निर्देशन ओनिर करेंगे। कहानी दो लोगों की है जो एक दूसरे के जख्मों को मिटाने की कोशिश करते हैं।

    आठवीं फिल्म 'हमीद' है। यह उर्दू भाषा में होगी और कश्मीर पर आधारित रहेगी। इन फिल्मों के माध्यम से यूडली फिल्म्स देश के युवा वर्ग 18-30 को फोकस करना चाहती है। सभी फिल्मों में जीवंतता रखने के लिए असल जगहों पर इनकी शूटिंग की जाएगी।