Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    दिल्ली की ये लड़की बनेगी आदर जैन की हीरोइन, आदर हैं कपूर परिवार का हिस्सा

    By Manoj KhadilkarEdited By:
    Updated: Mon, 05 Dec 2016 03:26 PM (IST)

    आदर और अनया की जोड़ी बॉलीवुड की सबसे लेटेस्ट जोड़ी है। अभी कुछ ही दिन पहले आदर जैन की बॉलीवुड इंट्री भी फाइनल हुई हैं। ...और पढ़ें

    Hero Image

    मुंबई। अभी कुछ ही दिन पहले की बात है जब खबर आई थी कि कपूर परिवार से जुड़ा एक और मेंबर, आदर जैन बॉलीवुड में कदम रखने जा रहा हैं और उसके हीरोइन की तलाश जोर-शोर से की जा रही है। लेकिन अब वो तलाश भी पूरी हो गई है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    बताया जा रहा है कि यशराज की अगली फिल्म के लिए दिल्ली की अनया सिंह , आदर जैन की हीरोइन होंगी। खूबसूरत सी दिखने वाली अनया को कई सारे ऑडिशंस और लुक टेस्ट के बाद फाइनल कर लिया गया है।अनया यशराज की कास्टिंग डायरेक्टर शानू शर्मा को दिल्ली के एक कॉफ़ी शॉप में मिली थीं। वो यशराज प्रोडक्शन की हबीब फैसल निर्देशित फिल्म से फिल्मी दुनिया की अपनी पारी शुरू करेंगी। ख़बर है कि यंग जनरेशन की इस रोमांटिक स्टोरी की शूटिंग अगले साल शुरू होने जा रही है। आदर और अनया की जोड़ी बॉलीवुड की सबसे लेटेस्ट जोड़ी है। अभी कुछ ही दिन पहले आदर जैन की बॉलीवुड इंट्री भी फाइनल हुई हैं। आदर, राज कपूर की बेटी रीमा जैन के छोटे बेटे हैं। उनके बड़े भाई अरमान जैन को दो साल पहले ही बॉलीवुड में सैफ अली खान प्रोडक्शन की फिल्म ' लेकर हम दीवाना दिल ' से लॉच कर दिया गया था।

    Video: जब सलमान पर चढ़ा ' शीला...' का भूत ! किये कई ख़ुलासे

    अनया के बारे में अभी काफी जानकारी रिवील होनी बाकी है लेकिन बता दें कि आदर को भी पूरी ट्रेनिंग देने के बाद लांच किया जा रहा है। ली स्ट्रासबर्ग थियेटर एंड फिल्म इंस्ट्यूट से ट्रेनिंग के बाद आदर, करण जौहर की फिल्म ' ऐ दिल है मुश्किल ' में उनके फर्स्ट असिस्टेंट डायरेक्टर रह चुके हैं।