Exclusive: एक ही तरह के रोल से बोर हो जाती हैं यामी गौतम
गौरतलब है कि फिल्म 'सरकार 3' में यामी गौतम ने एक निगेटिव भूमिका की है। इस तरह के रोल में वो पहली बार नज़र आएंगी। ये फिल्म 12 मई को रिलीज़ हो रही है।
रुपेशकुमार गुप्ता, मुंबई। विलेन के हाथों मारे जाने और फिर पति या प्रेमी से उसका बदला लेने की कहानी जैसे रोल कई बार रिपीट कर चुकी यामी गौतम का मानना है कि एक ही तरह के रोल कर जब वह बोर हो जाती हैं तो जाहिर है उनकी फिल्में देखने वालों का हाल क्या होता होगा।
जल्द ही रामगोपाल वर्मा की फिल्म सरकार 3 में नज़र आने वाली यामी गौतम ने एक बातचीत के दौरान कहा " वर्सीटॉलिटी किंग है। अगर मैं एक तरह के रोल करते हुए बोर हो जाती हूं , तो लोग भी मुझे एक ही तरह के रोल में देखकर बोर हो ही जायेंगे। इसलिए अब वो हमेशा इस तरह के कोशिश करती हैं कि रिपीटिशन न हो। इस मौके पर यामी गौतम ने यह भी बताया कि उनकी फिल्म 'काबिल' ने बॉक्स ऑफिस पर भले ही 100 करोड़ रुपयों से ज्यादा का बिजनेस किया हों लेकिन फिल्म ने पैसों से ज्यादा जो इज्जत कमाई है, वह उनके लिए यादगार है।
यह भी पढ़ें:Exclusive:मनोज बाजपेई को लगता है सरकार 3 से एक नए रामू जी का उदय होगा
गौरतलब है कि फिल्म 'सरकार 3' में यामी गौतम ने एक निगेटिव भूमिका की है। इस तरह के रोल में वो पहली बार नज़र आएंगी। ये फिल्म 12 मई को रिलीज़ हो रही है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।