'डेथ कॉन्ट्रेक्ट' साइन करने वाले भारत के पहले रेसलर बने संग्राम
रियलिटी शो एक्टर और प्रोफेशनल रेसलर संग्राम सिंह पहले भारतीय बन गए हैं जिन्होंने एक डेथ कॉन्ट्रेक्ट साइन किया है। संग्राम ने जो डेथ कॉन्ट्रेक्ट साइन किया है, उसके मुताबिक आयोजक लास्ट-मेन-स्टैंडिंग फाइट के दौरान किसी भी हादसे के लिए जिम्मेदार नहीं होंगे।
मुंबई। रियलिटी शो एक्टर और प्रोफेशनल रेसलर संग्राम सिंह पहले भारतीय बन गए हैं जिन्होंने एक डेथ कॉन्ट्रेक्ट साइन किया है। संग्राम ने जो डेथ कॉन्ट्रेक्ट साइन किया है, उसके मुताबिक आयोजक लास्ट-मेन-स्टैंडिंग फाइट के दौरान किसी भी हादसे के लिए जिम्मेदार नहीं होंगे।
घर में घुसकर अभिनेत्री से रेप की कोशिश
यह मैच साउथ अफ्रीका में आयोजित होगा। यह दूसरी बार है जब उन्होंने ऐसा कोई कॉन्ट्रेक्ट साइन किया है। पिछली बार इस तरह के मैच में संग्राम की नाक टूट गई थी और उन्हें गंभीर चोटें भी आईं थीं। संग्राम से जब पूछा गया कि इस बारे में उनकी मंगेतर पायल रोहतगी और उनके परिवार को जानकारी है तो वे कहते हैं, 'पायल और मेरा परिवार मुझे इस कदम के लिए कभी भी अनुमति नहीं देगा, हालांकि वे मेरी रेसलिंग के लिए हमेशा सपोर्टिव रहे हैं।'
ये जनाब सिखा रहे हैं कपिल शर्मा को एक्टिंग के गुर
जब संग्राम से पूछा गया कि ऐसा करने के पीछे क्या मकसद है तो उन्होंने कहा, 'मैं ज्यादा से ज्यादा लोगों को रेसलिंग की तरफ आकर्षित करना चाहता हूं। इस तरह के मैचों में कैश प्राइज भी बहुत होते हैं। अगर मैं जीत जाता हूं तो मैं उस रकम का इस्तेमाल ट्रेनिंग ले रहे रेसलरों के लिए करूंगा।'
खबर है कि इस रेसलिंग मैचों में भारी इनाम भी रखे गए हैं। इसलिए संग्राम या तो अपनी मंगेतर पायल से भव्य शादी करने के लिए इतना बड़ा जोखिम ले रहे हैं या फिर खुद को बॉलीवुड में लॉन्च करने के लिए ऐसा कुछ ट्राई कर रहे हैं।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।