Exclusive: बिना हिरोइन के ठग्स ऑफ हिंदोस्तान का वर्कशॉप शुरू
खबर है कि चीन से लौटते ही आमिर इस प्रोजेक्ट में भी अपना पूरा वक्त लगायेंगे।
अनुप्रिया वर्मा, मुंबई। आमिर खान और अमिताभ बच्चन की फिल्म ठग्स आॅफ हिंदोस्तान को लेकर काफी चर्चाएं हो रही हैं। फिल्म की सबसे ज्यादा चर्चा फिल्म की अभिनेत्री को लेकर है। लगातार खबरें आ रही हैं कि कभी श्रद्धा तो कभी आलिया तो कभी सारा खान के नाम को लेकर कयास लगाये जा रहे हैं. लेकिन अब तक कोई आधिकारिक घोषणा हुई नहीं है।
सूत्रों से मिली नयी जानकारी के अनुसार खबर यह है कि भले ही अभी एक्ट्रेस के नाम को लेकर मुहर न लगी हो लेकिन फिल्म के बाकी कलाकारों का चयन हो चुका है और उनका वर्कशॉप भी आमिर खान के पंचगनी स्थित बंगले पर शुरू हो चुका है। करीबी सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार आमिर हर बार की तरह पंचगनी में ही अपनी इस नयी फिल्म की तैयारी करेंगे और फिलहाल अभी फिल्म के बाकी कलाकार अपने किरदारों की तैयारी के लिए वही इकट्ठे हुए हैं। बताते चलें कि चीन जाने से पहले आमिर ने सभी कलाकारों से मुलाकात की थी और कहानी में सभी किरदारों की साझीदारी को समझने की कोशिश की है। वह अपनी हर फिल्म की तरह सिर्फ अपने किरदार पर नहीं, बल्कि अपने साथ जुड़े हर किरदार के साथ तैयारी करते हैं।
यह भी पढ़ें:कपिल का शो खिसका और नीचे , अब सुनील के शो आने की आहट तेज़
वर्कशॉप में भी वह इसलिए शामिल होना चाहते हैं, ताकि फ्लोर पर जाने से पहले उन्हें यह स्पष्ट हो कि कौन किस किरदार में हैं। खबर है कि चीन से लौटते ही आमिर इस प्रोजेक्ट में भी अपना पूरा वक्त लगायेंगे।

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।