बहुत हो गई डार्क फ़िल्म्स, अब शाहिद कपूर करेंगे कुछ हटके रोल्स
कमीने की सीक्वल, आने वाले रोल्स..शाहिद ने इस चिट-चैट के दौरान की खूब इंट्रेस्टिंग बातें!
मुंबई। अभिनेता शाहिद कपूर का कहना है कि वो कुछ समय के लिए डार्क और काम्प्लेक्स रोल्स से दूर जाना चाहते है। शाहिद की हाल ही में रिलीज़ हुई विशाल भारद्वाज की फ़िल्म रंगून ने बॉक्स ऑफिस पर कुछ ख़ास कमाल नहीं दिखाया और शायद इसी से निराश शाहिद ने अब फैसला किया है कि वो अब कुछ हटके रोल्स करेंगे।
हाल ही में शाहिद ने अपने फैन्स से की ट्वीटर पर चिट-चैट और इस दौरान उनके फैन्स ने पूछे उनसे कई सवाल। इन्ही सवालों में से एक सवाल था कि क्या वो इन दिनों डार्क फ़िल्मों पर ज्यादा ध्यान दे रहें है? जिसके जवाब में शाहिद ने लिखा, "नहीं, अभी कुछ समय तक तो नहीं" शाहिद ने यह भी कहा कि "अच्छी फ़िल्में हमेशा अच्छी चलती है।" शायद यह इशारा रंगून की तरफ़ था?
Good films always do well. https://t.co/ldkYkLmzZY
— Shahid Kapoor (@shahidkapoor) March 2, 2017
Anything light and fun hopefully https://t.co/bmVRp7Db81
— Shahid Kapoor (@shahidkapoor) March 2, 2017
इसे भी पढ़ें- छेड़छाड़ के मामले में फंस चुका है ऑस्कर जीतने वाला ये एक्टर
शाहिद ने आगे कहा कि वो अपने सारे कमिटमेंट्स को पूरा करने के बाद कुछ लाइट और फनी रोल्स करना चाहतें हैं। वहीं शाहिद ने विशाल भारद्वाज के साथ कमीने की सीक्वल के बारे में भी बताया, शाहिद ने कहा कि यह सीक्वल नहीं बन रही है।
Not gonna happen. https://t.co/CKuPXdFF0S
— Shahid Kapoor (@shahidkapoor) March 2, 2017
वैसे शाहिद की लाइट हार्टेड फिल्मों की बात की जाए तो उन्हें भी लोगों ने कुछ ख़ास पसंद नहीं किया था जैसे, आर राजुकमार, फटा पोस्टर निकला हीरो, मौसम, बदमाश कंपनी! खैर, शाहिद जल्द ही दीपिका पादुकोण और रणवीर सिंह के साथ संजय लीला भंसाली की फ़िल्म पद्मावती की शूटिंग शुरू करेंगे।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।