Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    बहुत हो गई डार्क फ़िल्म्स, अब शाहिद कपूर करेंगे कुछ हटके रोल्स

    By ShikhasEdited By:
    Updated: Thu, 02 Mar 2017 03:36 PM (IST)

    कमीने की सीक्वल, आने वाले रोल्स..शाहिद ने इस चिट-चैट के दौरान की खूब इंट्रेस्टिंग बातें!

    बहुत हो गई डार्क फ़िल्म्स, अब शाहिद कपूर करेंगे कुछ हटके रोल्स

    मुंबई। अभिनेता शाहिद कपूर का कहना है कि वो कुछ समय के लिए डार्क और काम्प्लेक्स रोल्स से दूर जाना चाहते है। शाहिद की हाल ही में रिलीज़ हुई विशाल भारद्वाज की फ़िल्म रंगून ने बॉक्स ऑफिस पर कुछ ख़ास कमाल नहीं दिखाया और शायद इसी से निराश शाहिद ने अब फैसला किया है कि वो अब कुछ हटके रोल्स करेंगे।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    हाल ही में शाहिद ने अपने फैन्स से की ट्वीटर पर चिट-चैट और इस दौरान उनके फैन्स ने पूछे उनसे कई सवाल। इन्ही सवालों में से एक सवाल था कि क्या वो इन दिनों डार्क फ़िल्मों पर ज्यादा ध्यान दे रहें है? जिसके जवाब में शाहिद ने लिखा, "नहीं, अभी कुछ समय तक तो नहीं" शाहिद ने यह भी कहा कि "अच्छी फ़िल्में हमेशा अच्छी चलती है।" शायद यह इशारा रंगून की तरफ़ था?

    इसे भी पढ़ें- छेड़छाड़ के मामले में फंस चुका है ऑस्कर जीतने वाला ये एक्टर 

    शाहिद ने आगे कहा कि वो अपने सारे कमिटमेंट्स को पूरा करने के बाद कुछ लाइट और फनी रोल्स करना चाहतें हैं। वहीं शाहिद ने विशाल भारद्वाज के साथ कमीने की सीक्वल के बारे में भी बताया, शाहिद ने कहा कि यह सीक्वल नहीं बन रही है।

    वैसे शाहिद की लाइट हार्टेड फिल्मों की बात की जाए तो उन्हें भी लोगों ने कुछ ख़ास पसंद नहीं किया था जैसे, आर राजुकमार, फटा पोस्टर निकला हीरो, मौसम, बदमाश कंपनी! खैर, शाहिद जल्द ही दीपिका पादुकोण और रणवीर सिंह के साथ संजय लीला भंसाली की फ़िल्म पद्मावती की शूटिंग शुरू करेंगे।