Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck

    किंग खान के बगैर 'बाजीगर' का सीक्वल नहीं

    By Edited By:
    Updated: Mon, 20 May 2013 10:38 AM (IST)

    आजकल हिट फिल्मों का सीक्वल बनाने का ट्रेंड काफी जोरों पर है। जहां लोगों की मांग पर निर्माता धर्मेश दर्शन सुपरहिट फिल्म 'धड़कन' का सीक्वल बनाने की योजना कर रहे हैं, वहीं निर्माता रतन जैन ने फिल्म 'बाजीगर' का सीक्वल बनाने से साफ इन्कार कर दिया है। उन्होंने कहा कि शाहरुख के बगैर 'बाजीगर' की कल्पना ही नहीं की जा सकती। अगर शाहरुख इसके लिए कभी हां भरते हैं तो इसके बारे में सोचा जा सकता है।

    नई दिल्ली। आजकल हिट फिल्मों का सीक्वल बनाने का ट्रेंड काफी जोरों पर है। जहां लोगों की मांग पर निर्माता धर्मेश दर्शन सुपरहिट फिल्म 'धड़कन' का सीक्वल बनाने की योजना कर रहे हैं, वहीं निर्माता रतन जैन ने फिल्म 'बाजीगर' का सीक्वल बनाने से साफ इन्कार कर दिया है। उन्होंने कहा कि शाहरुख के बगैर 'बाजीगर' की कल्पना ही नहीं की जा सकती। अगर शाहरुख इसके लिए कभी हां भरते हैं तो इसके बारे में सोचा जा सकता है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    जैन के भाई गणेश जैन ने अपराध पर आधारित एक रोमांचक फिल्म बनाई है। उन्होंने कहा कि बाजीगर का दूसरा संस्करण बनना चाहिए। लेकिन उन्होंने यही कहा कि इसके लिए काफी योजना बनानी होगी। क्योंकि ये एक सुपरहिट फिल्म है। इसलिए इसको बनाने में वक्त लगेगा।

    गौरतलब है कि साल 1993 में आई ये फिल्म लोगों को खूब पसंद आई थी। इस फिल्म में डर, रोमांस, और एक्शन सभी का तालमेल था। इस फिल्म से किंग खान और काजोल की जोड़ी लोगों के जहन में बैठ गई थी। इस फिल्म से ही किंग खान ने अपनी अलग पहचान बनाई।

    मोबाइल पर ताजा खबरें, फोटो, वीडियो व लाइव स्कोर देखने के लिए जाएं m.jagran.com पर