Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    'इमरान और करीना असल जिंदगी में करें शादी'

    By Edited By:
    Updated: Wed, 11 Sep 2013 12:25 PM (IST)

    बॉलीवुड के पॉपुलर फिल्म निर्माता करन जौहर ने कुछ ऐसा बोल दिया जो शायद सैफ अली खान को पसंद न आए। करन ने अपनी आने वाली फिल्म 'गोरी तेरे प्यार में' के हीरो हीरोइन इमरान खान और करीना कपूर को असल जिंदगी में शादी करने की बात कह दी। उन्होंने कहा कि इन दोनों की जोड़ी देखने में इतनी अच्छी लग रही थी ि

    मुंबई। बॉलीवुड के पॉपुलर फिल्म निर्माता करन जौहर ने कुछ ऐसा बोल दिया जो शायद सैफ अली खान को पसंद न आए। करन ने अपनी आने वाली फिल्म 'गोरी तेरे प्यार में' के हीरो हीरोइन इमरान खान और करीना कपूर को असल जिंदगी में शादी करने की बात कह दी। उन्होंने कहा कि इन दोनों की जोड़ी देखने में इतनी अच्छी लग रही थी कि मैं चाहता हूं कि दोनों असल जिंदगी में भी शादी कर लें।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    पढ़ें : शाहरुख नहीं सलमान से नजदीकियां बढ़ा रहे हैं करन

    असल जिंदगी में दोनों की ही शादी हो चुकी है। करीना ने अभिनेता सैफ अली खान के साथ और इमरान ने अपने पुराने प्यार अवन्तिका के साथ शादी की है। फिल्म में इमरान और करीना की जोड़ी के बारे में करन ने कहा कि दोनों बहुत ही सुंदर हैं। कैसे कोई उनसे आकर्षित नहीं होगा? बस दोनों के अलग-अलग जीवन साथी हैं। मैं चाहता हूं करीना और इमरान आपस में शादी कर लें। जब उनसे पुछा गया कि क्या यह व्यवहारिक रूप से संभव है, तो उन्होंने उस पर मजाक उठाते हुए कहा कि अब भी ऐसा हो सकता है। हम कुछ कह नहीं सकते। कुछ भी नामुमकिन नहीं है।

    पढ़ें : सेलिब्रिटिज को फिर कॉफी पिलाएंगे करन जौहर

    करन की बात पर करीना ने कहा, 'फिर सैफ का क्या होगा?' करीना कपूर और इमरान खान की जोड़ पहली बार फिल्म 'एक मैं और एक तू' में नजर आई थी। लेकिन उसके बाद करीना और इमरान काफी समय तक एक दूसरे के साथ नजर नहीं आए और फिल्म को भी कुछ खास सफलता नहीं मिली। लेकिन अब एक बार फिर से करीना कपूर और इमरान खान की जोड़ी नजर आने वाली है फिल्म गोरी तेरे प्यार में। यह फिल्म 22 नवंबर तक पर्दे पर आ सकती है।

    मोबाइल पर ताजा खबरें, फोटो, वीडियो व लाइव स्कोर देखने के लिए जाएं m.jagran.com पर

    comedy show banner
    comedy show banner