Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    'रजनीकांत पर फिल्म बनाने के लिए चाहिए 300-400 करोड़'

    By Monika SharmaEdited By:
    Updated: Sun, 06 Dec 2015 09:48 AM (IST)

    बॉलीवुड फिल्म निर्देशक साजिद खान का कहना है कि साउथ सुपरस्टार रजनीकांत पर फिल्म बनाना बहुत मुश्किल है और उसके लिए उन्हें 300 करोड़ रुपये की जरूरत पड़ेगी। साजिद ने कहा, 'हम उनपर फिल्म नहीं बना सकते। लेकिन अगर बनानी पड़े, तो क्यों नहीं बनाएंगे? उनपर फिल्म बनाने के लिए

    मुंबई। बॉलीवुड फिल्म निर्देशक साजिद खान का कहना है कि साउथ सुपरस्टार रजनीकांत पर फिल्म बनाना बहुत मुश्किल है और उसके लिए उन्हें 300 करोड़ रुपये की जरूरत पड़ेगी।

    पामेला की न्यू फोटो के साथ खत्म होगी इस मैगजीन की सालों पुरानी परंपरा

    साजिद ने कहा, 'हम उनपर फिल्म नहीं बना सकते। लेकिन अगर बनानी पड़े, तो क्यों नहीं बनाएंगे? उनपर फिल्म बनाने के लिए 300 से 400 करोड़ रुपये का बजट चाहिए।'

    साजिद ने आगे कहा, 'उनके साथ बैठकर एक सही फिल्म बनाना बहुत मुश्किल होगा। शंकर जैसे निर्देशक को सलाम है, जिन्होंने रजनीकांत को रोबोट और शिवाजी जैसी फिल्मों में पेश किया।'

    निर्देशक ने कहा कि रजनीकांत पर फिल्म बनाते समय बेहद सावधानी बरतनी होगी क्योंकि उनकी फैन फॉलोइंग बहुत बड़ी है।

    साजिद ने कहा, 'उन्हें बिलकुल सही तरह से पेश करना होगा। ऐसा बहुत कम होता है कि कोई एक्टर फिल्म से बड़ा हो, लेकिन रजनीकांत उसका उदाहरण हैं। आप फिल्म देखने नहीं, बल्कि उन्हें देखने जाते हैं और फिल्म सिर्फ उन्हीं के आसपास घूमती है।'

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    साजिद अपने आप को रजनीकांत का बहुत बड़ा फैन बताते हैं।

    निकोल किडमैन को अच्छा लगता है भारत