सैराट वालों की अब बिग बी पर नज़रें , जानिए क्या है राज़
असल में इस ख़बर को तब बल मिला जब हाल ही में अमिताभ बच्चन ने एक ट्वीट कर सैराट को वंडर बताया था।
मुंबई। मराठी फिल्म सैराट ने पिछले साल ऐसी धूम मचाई थी कि बॉलीवुड वाले भी उसके दिवाने हो गए। सैराट हिंदी में बनने वाली है लेकिन उधर सैराट वाले अब बॉलीवुड की ओर रुख़ करने वाले हैं, वो भी अमिताभ बच्चन के कनेक्शन के साथ।
दरअसल ऐसी ख़बर है कि सैराट के निर्देशक नागार्जुन मंजुले ने हिंदी में एक फिल्म बनाने का फैसला किया है और इसके लिए वो अमिताभ बच्चन को बोर्ड पर लाने की कोशिश कर रहे हैं। ख़बर ये भी है कि हो सकता है इस साल के अंत तक अमिताभ बच्चन के साथ फिल्म शुरू हो। हालांकि अभी तक बच्चन या मंजुले की तरफ़ से इस बारे में कोई पुष्टि नहीं की गई है। असल में इस ख़बर को तब बल मिला जब हाल ही में अमिताभ बच्चन ने एक ट्वीट कर सैराट को वंडर बताया था। बच्चन ने लिखा सैराट न सिर्फ सिनेमेटिक वंडर है बल्कि गज़ब का सिनेमेटिक एक्सपीरियंस भी। क्या कमाल की फिल्म है। वैसे बिग बी आजकल काफी गिनी चुनी फिल्में ही करते हैं लेकिन रीजनल भाषा की फिल्मों की तरफ उनका हमेशा से रुझान रहा है।
मराठी फिल्म सैराट देखकर अमिताभ बच्चन के मुंह से निकला...
आकाश ठोसर और रिंकी राजगुरू के सैराट (स्वतंत्र ) प्यार की ये कहानी अब सिर्फ मराठी ही नहीं कई सारी भाषाओं को भा गई है। करण जौहर ने इस फिल्म के हिंदी राइट्स ले लिए हैं और ख़बर है कि वो श्री देवी की बेटी जान्हवी कपूर को लेकर हिंदी सैराट बनाने जा रहे हैं। फिल्म को दक्षिण की चारों भाषाओं और पंजाबी में भी बनाया जाएगा।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।