Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck

    इस मॉडल ने कहा, हीरो कपड़े उतार सकते हैं तो हीरोइन क्यों नहीं?

    By Test1 Test1Edited By:
    Updated: Mon, 09 Mar 2015 03:44 PM (IST)

    मशहूर टीवी शो बिग बॉस से मशहूर हुई ब्रिटिश अभिनेत्री सोफिया हयात ने बेबाक बयान दे कर सनसनी मचा दी। सोफिया ने दो टूक कहा कि जब हिन्दी फिल्मों के हीरो सलमान खान और रितिक रोशन अपने जिस्म का प्रदर्शन कर सकते हैं तो हीरोइन भी क्यों ना करे।

    मुंबई। मशहूर टीवी शो 'बिग बॉस' से मशहूर हुई ब्रिटिश अभिनेत्री सोफिया हयात ने बेबाक बयान दे कर सनसनी मचा दी है। सोफिया ने दो टूक कहा है, 'जब हिन्दी फिल्मों के हीरो सलमान खान और रितिक रोशन अपने जिस्म का प्रदर्शन कर सकते हैं तो हीरोइन भी क्यों ना करे?'

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    सोफिया ने यह बात तब कही जब किसी पत्रकार ने उनसे पूछा कि फिल्मों को प्रमोट करने के लिए बिकिनी पहनना क्या जरुरी है। इस पर सोफिया का कहना था, 'इस साल मैंने सबसे ज्यादा वर्कआउट किया है और पूरी लाइफ में मैं इतनी फिट कभी नहीं रही हूं। मैं अपने लुक्स को लेकर काफी खुश हूं। आप पहले यह पता करें, क्या कभी रितिक ने बिना शर्ट के शूट नहीं किया? क्या सलमान ने शर्ट नहीं उतारी?'

    सोफिया ने लैंगिक भेदभाव का मुद्दा उठाते हुए कहा, 'जब रितिक और सलमान टॉपलेस हो सकते हैं तो हम क्यों नहीं? कई लोग कहते हैं कि लड़कियों को खुद को ढक कर रखना चाहिए। आदमी और औरत एक ही हैं। हमारी आत्मा एक है, एनर्जी एक है, सिर्फ जिस्म अलग है।' कहा जा रहा है कि सोफिया का यह बोल्ड बयान पुरुषवादी मानसिकता वाली फिल्म इंडस्ट्री में कई लोगों को चुभ सकता है।

    सोफ़िया हयात बहुत जल्द चंद्रकांत सिंह के निर्देशन में बन रही फिल्म 'सिक्स एक्स' में नजर आने वाली हैं। इस फिल्म में सोफिया के हीरो अश्मित पटेल होंगे। फिल्म की शूटिंग मार्च से इंदौर में शुरू हो गई है। साथ ही लड़कियों के सम्मान के लिए बनाया गया सोफिया का एल्बम 'मैं लड़की हूं' जल्द ही रिलीज होने वाला है, जिसे लंदन में शूट किया गया है।

    इस एक्ट्रेस को न्यूड रहना है...

    कश्मीर में पहली बार शूटिंग.

    वुमंस डे का जश्न मनाने पर ...