जब सोनाक्षी ने कहा आप मुझे हॉलीवुड क्यों भेजना चाहते हो
सोनाक्षी सिन्हा की जल्द फिल्म नूर रिलीज होने वाली है। इस फिल्म की शूटिंग पूरी हो चुकी है। इस फिल्म में सोनाक्षी सिन्हा पाकिस्तान की एक पत्रकार की भूमिका में नज़र आनेवाली है।
रुपेशकुमार गुप्ता, मुंबई। सोनाक्षी सिन्हा को हॉलीवुड रास नहीं आता। वे तो बॉलीवुड में ही काम करके खुश हैं और उन्हें प्रियंका या दीपिका की तरह हॉलीवुड में नहीं जाना है। यह सब वे खुद कह रही हैं।
मुंबई में हालही में हुए एक कार्यक्रम में जब सोनाक्षी सिन्हा से उनके हॉलीवुड करियर प्लान के बारे में पूछा गया तब उन्होंने कहा कि वो बॉलीवुड में ही बहुत खुश हैं। वहीं सोनाक्षी ने सवाल करने वालों से ही पूछ लिया कि, क्यों आप मुझे हॉलीवुड में भेजना चाहते हो। मुझे समझ नहीं आ रहा है इतना ही नहीं उन्होंने आगे कहा कि जो स्टार्स हॉलीवुड जा रहे हैं, उन सभी के लिए वो बहुत खुश है। लेकिन फिलहाल वो हॉलीवुड के बारे में नहीं सोच रही हैं। हालांकि कल क्या होगा ये कोई नहीं कह सकता। सोनाक्षी ने किसी एक्ट्रेस का नाम लिया लेकिन उनका इशारा प्रियंका चोपड़ा और दीपिका पादुकोण की तरफ ही था।
भंसाली हादसे पर बॉलीवुड नाराज़, दोषियों पर कार्रवाई की मांग
आपको बता दें कि, सोनाक्षी सिन्हा की जल्द फिल्म नूर रिलीज होने वाली है। इस फिल्म की शूटिंग पूरी हो चुकी है। इस फिल्म में सोनाक्षी सिन्हा पाकिस्तान की एक पत्रकार की भूमिका में नज़र आनेवाली है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।