Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    रिचा चड्ढा की ये दिलेरी जानकर हो जाएंगे उनके मुरीद

    रिचा चड्ढा ने मेलबर्न में एक स्टोर की मैनेजर की तब मदद की जब कुछ स्टॉकर उसका पीछा कर रहे थे।

    By Suchi SinhaEdited By: Updated: Mon, 05 Sep 2016 04:42 PM (IST)

    नई दिल्ली। हाल ही में खबर आई थी की अभिनेत्री तापसी पन्नु ने दिल्ली में एक महिला को मनचलो से बचाया था और उसे सही सलामत उसके घर तक ड्राप करके आई थीं। कुछ ऐसी ही दिलेरी रिचा चड्ढा ने भी दिखाई है जिन्होंने मेलबर्न में एक स्टोर की मैनेजर की तब मदद की जब कुछ स्टॉकर उसका पीछा कर रहे थे।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    इस किताब ने खोला रेखा की जिंदगी से जुड़ा ये दर्दनाक राज

    घटना के बारे में रिचा ने बताया,'चैपल स्ट्रीट पर शॉपिंग करते वक्त मैंने एक लड़की को परेशान पाया। चूंकि सर्दियां चल रही हैं और वहां इक्का-दुक्का लोग ही थे, इसलिए मैंने उस लड़की के साथ काम खत्म होने तक रुकने का फैसला किया, उसे उसे कुछ खिलाया। मेरे ख्याल से उसने अगले दिन ही शिकायत दर्ज करा दी थी। यह काफी चौंकाने वाली बात है कि पूरी दुनिया में ऐसा होता है।'

    सनी लियोन करने जा रहीं कुछ ऐसा जो नहीं कर पाई कोई बॉलीवुड हीरोइन

    दरअसल रिचा की बतौर निर्माता पहली फिल्म ‘खून चली आंधी’ की स्क्रीनिंग ऑस्ट्रेलिया के मेलबर्न में हुई। भारतीय फिल्म फेस्टिवल के दौरान हुई स्क्रीनिंग के लिए रिचा खुद ऑस्ट्रेलिया गई थीं। उन्होंने फेस्टिवल में 'बॉलीवुड में महिलाएं' पर मास्टर क्लास भी ली।