...और रजनीकांत ने करण जौहर से कह दिया - मेरा भी ' ऐ दिल है मुश्किल '
छह साल पहले आई शंकर निर्देशित ' रोबोट ' के दूसरे भाग के रूप में आ रही ' 2. 0 ' अगले साल दिवाली के मौके पर रिलीज़ होगी। आज हुए ग्रैंड टीज़र लांच में सलमान खान भी मौजूद थे।
मुंबई। रजनीकांत की फैन फॉलिंग जग जाहिर है। ऐसे में अगर एक ही जगह दो-दो रजनीकांत मौजूद हो तो आप सोचिये कि आलम क्या होगा? मुंबई में ऐसा ही हुआ जब दो दो रजनी एक ही जगह नज़र आये।
दरअसल आज मुंबई में रजनीकांत की फिल्म ' 2.0 ' का टीज़र लांच हुआ। इस मौके पर रजनीकांत तो थे ही लेकिन एक नहीं दो-दो। असल में टेक्नोलॉजी की मदद से रोबोट फ़िल्म के रजनीकांत के किरदार चिट्टी भी वहां सोफे पर बिठाया गया था। फिल्म ' 2.0 ' , रोबोट का ही अगला भाग है। खास बात यह रही कि इवेंट में टेक्नालॉजी से बनाये गए चिट्टी ने होस्टिंग कर रहे करण जौहर के कुछ सवालों के जवाब दिलचस्प अंदाज़ में दिये। जब करण ने पूछा कि इस बार चिट्टी ने अपनी पहली फ़िल्म की हेरोइन को कहां छोड़ दिया। इस पर चिट्टी ने जवाब दिया "क्या करें करण, ऐ दिल है मुश्किल।" फिर करण ने चिट्टी से पूछा कि उन्हें बॉलीवुड की कौन सी हीरोइन अच्छी लगती है तो यहां चिट्टी ने माधुरी दीक्षित से लेकर कटरीना कैफ तक सबके नाम गिना दिये। रजनी की इस फिल्म में अक्षय कुमार विलेन का रोल निभा रहे हैं और जब करण ने चिट्टी ने पूछा कि अक्षय को कैसे डिफाइन करेंगे तो चिट्टी ने कहा -"ट्विंकल टिंकल बिग स्टार।"
Photo: गीता फोगट की शादी में तोहफे के साथ पहुंचे आमिर खान
छह साल पहले आई शंकर निर्देशित ' रोबोट ' के दूसरे भाग के रूप में आ रही ' 2. 0 ' अगले साल दिवाली के मौके पर रिलीज़ होगी। आज हुए ग्रैंड टीज़र लांच में फिल्म की पूरी स्टारकॉस्ट के साल सलमान खान भी मौजूद थे।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।