संजय दत्त की बायोपिक में रणबीर कपूर के साथ इस अभिनेत्री ने ली एंट्री! देखिये तस्वीर!
अनुष्का शर्मा और सोनम कपूर के बाद अब यह अभिनेत्री भी है राज कुमार हिरानी की संजय दत्त की बायोपिक का हिस्सा!
मुंबई। रणबीर कपूर ने राजकुमार हिरानी के साथ संजय दत्त की बायोपिक पर काम करना शुरू कर दिया है। कई महीनों से चर्चाओं में रहने वाली इस फ़िल्म की शूटिंग कल शुरू हो गई है।
और सरप्राइजिंग बात यह है कि इस फ़िल्म में दिया मिर्ज़ा ने भी ले ली हैं एंट्री और शूटिंग के पहले दिन वो रणबीर, हिरानी, अभिजीत जोशी और विक्की कौशल के साथ सेट्स पर केक काटते हुई दिखाई दी।
इसे भी पढ़ें- ...तो क्या अब सलमान ख़ान के नए दुश्मन होंगे रणवीर कपूर?
दिया ने खुद यह तस्वीर अपने इन्स्टाग्राम अकाउंट पर शेयर की और लिखा, "The happiest place in the world is on a @RajkumarHirani film set :) #SanjayDuttBiopic #RanbirKapoor #AbhijatJoshi #RajkumarHirani #VickyKaushal"
वैसे, दिया ने हिरानी के साथ संजय दत्त की फिल्म लगे रहो मुन्ना भाई में भी काम किया था। वैसे, हिरानी की इस बायोपिक में अनुह्सका शर्मा और सोनम कपूर का भी अहम् रोल है। और इस कास्ट को सिल्वर स्क्रीन पर देखना बहुत इंट्रेस्टिंग होगा!
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।