Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    ये उम्मीद तो दीपिका को भी नहीं थी!

    अभिनेत्री दीपिका पादुकोण के सितारे इन दिनों खूब चमक रहे हैं। उनके साथ वह सब कुछ हो रहा है, जिसकी उन्होंने उम्मीद भी नहीं की होगी। एक साल में लगातार तीन बड़ी हिट फिल्में देकर फिल्म निर्माताओं की सबसे फेवरेट अभिनेत्री बन जाना, फिर बिग बी से फिल्म 'राम-लीला' में अपने अभिनय की तारीफ सुनकर बाग-बाग हो जाना और अब अपने एक्स ब्यॉयफ्रेंड यानी रणबीर कपूर के माता-पिता ऋषि कपूर और नीतू सिंह की वाहवाही बटोरना।

    By Edited By: Updated: Fri, 22 Nov 2013 09:40 AM (IST)

    मुंबई। अभिनेत्री दीपिका पादुकोण के सितारे इन दिनों खूब चमक रहे हैं। उनके साथ वह सब कुछ हो रहा है, जिसकी उन्होंने उम्मीद भी नहीं की होगी। एक साल में लगातार तीन बड़ी हिट फिल्में देकर फिल्म निर्माताओं की सबसे फेवरेट अभिनेत्री बन जाना, फिर बिग बी से फिल्म 'राम-लीला' में अपने अभिनय की तारीफ सुनकर बाग-बाग हो जाना और अब अपने एक्स ब्यॉयफ्रेंड यानी रणबीर कपूर के माता-पिता ऋषि कपूर और नीतू सिंह की वाहवाही बटोरना। साथ में मशहूर फिल्म निर्माता-निर्देशक शेखर कपूर ने भी उनकी तारीफों के पुल बांध दिए। दीपिका की खुशी का ठिकाना ही नहीं रहा।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    खबर है कि दीपिका की फिल्म रामलीला की स्पेशल स्क्रीनिंग में पहुंचे ऋषि कपूर और नीतू सिंह ने फिल्म में दीपिका के शानदार अभिनय के लिए उनकी जमकर तारीफ की, बल्कि दीपिका को आगे बढ़ने की दुआ भी दी। यही नहीं नीतू सिंह ने पुरानी सारी बातें भुलाकर दीपिका को गले भी लगाया।

    पढ़ें : रामलीला ने पांच दिन में कमाए 100 करोड़

    आपको याद होगा रणबीर से ब्रेकअप के बाद जब दीपिका करण जौहर के चैट शो में गईं थीं, वहां उन्होंने रणबीर की जमकर धुलाई की थी। जिससे ऋषि और नीतू काफी खफा हो गए थे। लेकिन रामलीला की स्क्रीनिंग में दोनों जिस तरह से दीपिका से मिले इससे लगता है कि उनकी नाराजगी दीपिका से खत्म हो गई है। उनके दिल में दोनों के रिश्ते को लेकर कोई रंजिश नहीं है।

    गौरतलब है कि दीपिका पादुकोण और रणबीर कपूर के बीच अब कुछ नहीं है। हालांकि दोनों ने हमेशा इस बात को स्वीकार किया है कि प्यार का रिश्ता खत्म होने के बाद भी दोनों हमेशा अच्छे दोस्त रहेंगे।

    मोबाइल पर ताजा खबरें, फोटो, वीडियो व लाइव स्कोर देखने के लिए जाएं m.jagran.com पर