Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    जब बिपाशा ने जॉन अब्राहम पर टाला सवाल

    बिपाशा बुस आजकल अपनी आने वाली फिल्म अलोन के प्रमोशन में काफी बिजी हैं। बंगाली ब्यूटी हाल ही में प्रमोशन के सिलसिले में एक टीवी शो पर पहुंची। यहां उनसे एक्स-बॉयफ्रेंड जॉन अब्राहम को लेकर एक सवाल किया गया तो वो उसे बेहद चालाकी से टाल गईं। इस शो पर

    By Monika SharmaEdited By: Updated: Wed, 31 Dec 2014 10:33 AM (IST)

    मुंबई। बिपाशा बुस आजकल अपनी आने वाली फिल्म अलोन के प्रमोशन में काफी बिजी हैं। बंगाली ब्यूटी हाल ही में प्रमोशन के सिलसिले में एक टीवी शो पर पहुंची। यहां उनसे एक्स-बॉयफ्रेंड जॉन अब्राहम को लेकर एक सवाल किया गया तो वो उसे बेहद चालाकी से टाल गईं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    धौनी के साथ अफेयर बना जीवनभर का दाग: लक्ष्मी

    इस शो पर उनसे अलग-अलग बॉलीवुड एक्टर्स को उनकी हॉटनेस को लेकर 10 में से मार्क्स देने के लिए कहा गया। इस दौरान उन्होंने अनिल कपूर को 10 में से 7 नंबर दिए। जब उनसे यही सवाल जॉन के लिए पूछा गया तो उन्होंने पूछा, 'कौन?' इतना ही नहीं, उन्होंने इसे टालते हुए कहा, 'आपको बच्चन सर (अमिताभ बच्चन) के बारे में पूछना चाहिए था। उनके लिए 10 में से 10 नंबर। वो बेहद हॉट हैं।'

    तो इसलिए डांस करते हुए परेशान थीं करीना कपूर?

    बिपाशा ने रितिक रोशन को भी उनकी हॉटनेस के लिए पूरे नंबर दिए।

    लगता है कि बिपाशा अपने अतीत को याद करने या बार-बार उसके बारे में बात करने में विश्वास नहीं करती। वेल डन बिपाशा!

    सोनम ने दीपिका से बचने के लिए अपनी सीट ही बदल ली?