Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    सोनम ने दीपिका से बचने के लिए अपनी सीट ही बदल ली?

    सुनने में आया है कि एक अवॉर्ड फंक्शन में सोनम कपूर ने अपनी सीट महज इसलिए बदल ली क्योंकि वो दीपिका पादुकोण से मिलना नहीं चाहती थी। हालांकि इससे पहले खबर आई थी एक स्क्रीनिंग के दौरान दोनों के बीच दूरियां कम हो गई हैं लेकिन ताजा खबर से साफ

    By rohitEdited By: Updated: Wed, 17 Dec 2014 09:28 AM (IST)

    मुंबई। सुनने में आया है कि एक अवॉर्ड फंक्शन में सोनम कपूर ने अपनी सीट महज इसलिए बदल ली क्योंकि वो दीपिका पादुकोण का सामना नहीं करना चाहती थीं। हालांकि इससे पहले खबर आई थी एक स्क्रीनिंग के दौरान दोनों के बीच दूरियां कम हो गई हैं लेकिन ताजा खबर से साफ जाहिर होता है कि दोनों अभिनेत्रियां अब भी एक-दूसरे का सामना करने से बचती हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    ये भी पढ़ेंः हां, मैं दीपिका पादुकोण को डेट कर रहा था: सिद्धार्थ माल्या

    रविवार को अवॉर्ड फंक्शन में मौजूद एक सूत्र ने कहा, 'सोनम अंदर गईं और आयोजकों से उनकी सीट बदलने के लिए कहा क्योंकि वो दीपिका से नहीं मिलना चाहती थी। दीपिका उसी जगह बैठी थी। इसके बाद उन्हें दूसरे कलाकारों के साथ बिठाया गया और वो अपना अवॉर्ड लेने के बाद तुरंत वहां से चली गईं।'

    ये भी पढ़ेंः गजब!16 बार दुल्हन बनीं सोनम कपूर!

    सोनम के प्रवक्ता ने इस खबर को नकारते हुए कहा, 'सोनम दीपिका के आने से बहुत देर पहले ही चली गई थीं। वो उनके अवॉर्ड की घोषणा होने से एक घंटे पहले चली गई। इसके अलावा उन्हें एक फैमिली डिनर में जाना था। सोनम बैकस्टेज थी और दीपिका के आने से पहले ही बाहर चली गईं। दोनों के बीच बिल्कुल दोस्ती है।'

    पढ़ें: सोनम ने कट्रीना का नाम लेकर उड़ाया सलमान का मजाक

    सोनम ने इन खबरों को अजीब बताया है।