Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    धौनी के साथ अफेयर बना जीवनभर का दाग: लक्ष्‍मी

    भारतीय क्रिकेटर महेंद्र सिंह धौनी ने कल टेस्‍ट क्रिकेट से संन्यास घोषणा की और क्रिकेट प्रेमियों ने उनकी जिंदगी के पुराने पन्‍ने पलटने शुरू कर दिए। धौनी साक्षी से शादी करने से पहले तमिल एक्‍ट्रेस लक्ष्‍मी राय से अफेयर को लेकर चर्चाओं में रहे थे। लक्ष्‍मी ने धौनी के साथ

    By Monika SharmaEdited By: Updated: Wed, 31 Dec 2014 09:54 AM (IST)

    चेन्नई। भारतीय क्रिकेटर महेंद्र सिंह धौनी ने कल टेस्ट क्रिकेट से संन्यास घोषणा की और क्रिकेट प्रेमियों ने उनकी जिंदगी के पुराने पन्ने पलटने शुरू कर दिए। धौनी साक्षी से शादी करने से पहले तमिल एक्ट्रेस लक्ष्मी राय से अफेयर को लेकर चर्चाओं में रहे थे। लक्ष्मी ने धौनी के साथ अपने अफेयर को लेकर खुलकर बातचीत की।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    हां, मैं दीपिका पादुकोण को डेट कर रहा था: सिद्धार्थ माल्या

    लक्ष्मी का कहना है कि आज भी जब उनके और धौनी के रिश्तों को लेकर खबरें छापी जाती हैं तो उन्हे अच्छा नहीं लगता। वो कहती हैं कि धौनी के साथ उनका रिलेशनशिप एक दाग या चोट के निशान जैसा है, जो लंबे समय तक नहीं जाएगा। लक्ष्मी ने कहा, 'मुझे हैरानी होती है कि आज भी लोग इस बारे में बात करते हैं। मुझे डर है कि भविष्य में जब कभी मेरे बच्चे टीवी पर ये खबर देखेंगे तो मुझसे सवाल करेंगे।'

    इस नेता ने सलमान को कहा 'विश्वासघाती'

    लक्ष्मी हंसते हुए बताती हैं, 'धौनी के बाद मैं तीन-चार रिलेशनशिप में रही लेकिन किसी पर भी ध्यान नहीं दिया गया।' उनका कहना है, 'मैं और धौनी आज भी एक-दूसरे का सम्मान करते हैं। मेरे साथ उनका रिश्ता चल नहीं पाया और उन्होंने शादी कर ली। यहीं पर कहानी खत्म हो गई। मैं फिलहाल बेहद खुश हूं और अपने काम को महत्व दे रही हूं।'

    पढ़ें: अनुष्का को किसने कहा विराट कोहली की पत्नी

    सुनने में आया है कि लक्ष्मी आजकल किसी 65 वर्षीय बिजनेसमैन को डेट कर रही हैं, जो एक मल्टिनेशनल कंपनी के मालिक हैं। खैर, सुर्खियां बटोरने का सबका अलग अंदाज होता है। शायद इस बयान से लक्ष्मी को कोई फायदा मिल सके।

    'डेथ कॉन्ट्रेक्ट' साइन करने वाले भारत के पहले रेसलर बने संग्राम