Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    इस शख्स ने तोड़ा था अमिताभ बच्चन का सपना!

    क्या आपको पता है कि फिल्मों में किस्मत आजमाने से पहले अमिताभ बच्चन रेडिया प्रजेंटर बनना चाहते थे और इसके लिए वे बाकायदा ऑल इंडिया

    By Edited By: Updated: Tue, 10 Jun 2014 02:41 PM (IST)

    मुंबई। क्या आपको पता है कि फिल्मों में किस्मत आजमाने से पहले अमिताभ बच्चन रेडिया प्रजेंटर बनना चाहते थे और इसके लिए वे बाकायदा ऑल इंडिया रेडियो के मुंबई स्टूडियो में ऑडिशन देने भी गए थे।

    दरअसल, उस वक्त अमिताभ ने मशहूर रेडिया एनांउसर अमीन सयानी से अपॉइंटमेंट नहीं लिया था इसलिए उनकी मुलाकात नहीं हो पाई। 'सितारों की जवानियां' कार्यक्रम से रेडिया पर वापसी कर रहे 81 वर्षीय सयानी ने खुद इस बात का खुलासा किया।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    सयानी ने बताया, 'यह 60 के दशक के आखिरी सालों की बात है, जब मैं एक हफ्ते में करीब 20 शो किया करता था। मेरा ज्यादातर वक्त स्टूडियो में बीतता था क्योंकि मैं रेडिया प्रोगामिंग की सभी प्रक्रियाओं में शामिल रहता था। एक दिन अमिताभ बच्चन नाम का एक युवक बिना अपॉइंटमेंट लिए वॉइस ऑडिशन के लिए आया था।'

    बतौर सयानी, उस युवक के लिए मैं वक्त नहीं निकाल पाया। उसके बाद भी वे कुछ बार आया, लेकिन मैं उन्हें देख नहीं पाया। सिर्फ रिसेप्शनिस्ट के माध्यम से यही कहा कि पहले अपॉइंटमेंट लो, फिर आओ। सयानी को बाद में पता चला कि वो युवक और कोई नहीं शोले का स्टार अमिताभ बच्चन था।

    क्लिक करके देखिए बिग बी का वो लुक, जिसे देखकर आप भी चौंक जाएंगे

    क्लिक करके जानिए शूटिंग में क्‍या खाते हैं अमिताभ बच्‍चन