जब आमिर ने करण जौहर को ऐन मौके पर दिया धोखा!
करण जौहर ने हाल ही में एक फिल्म में रणबीर कपूर, ऐश्वर्या राय बच्चन और अनुष्का शर्मा को साइन किया है। लेकिन सुनने में आया है कि करण जौहर इससे पहले कोई और फिल्म बनाने जा रहे थे।
मुंबई। करण जौहर ने हाल ही में एक फिल्म में रणबीर कपूर, ऐश्वर्या राय बच्चन और अनुष्का शर्मा को साइन किया है। लेकिन सुनने में आया है कि करण जौहर इससे पहले कोई और फिल्म बनाने जा रहे थे।
दरअसल करण और आमिर खान एक फिल्म को लेकर संपर्क में थे लेकिन आमिर ने ऐन मौके पर करण को धोखा दे दिया।
एक अखबार में छपी खबर के मुताबिक एक बड़े कलाकार ने कहा, 'करण विभाजन पर एक फिल्म पर काम कर रहे थे, जो उनके पिता का सपना था। वो शाहरुख खान के नाम पर विचार कर रहे थे। लेकिन अब करण और शाहरुख के बीच चीजें ठीक नहीं थीं इसलिए बात नहीं बन सकी। सब जानते हैं कि सलमान खान, आमिर और अक्षय कुमार के साथ करण की नजदीकियां बढ़ रही हैं।'
एक सूत्र ने बताया, 'आमिर करण के साथ एक बिलकुल नई स्क्रिप्ट पर काम करना चाहते थे। क्योंकि करण ने आमिर के साथ पहले कभी काम नहीं किया है, उन्होंने अभिषेक वर्मन को विभाजन की स्क्रिप्ट दी। इसके बाद उन्होंने आमिर खान के लिए एक नई स्क्रिप्ट पर काम करना शुरू कर दिया, जो एक मेच्योर लव सटोरी है। फिल्म की स्क्रिप्ट पर काम चल रहा था और आमिर को अहसास हुआ कि अब वो और फिल्में नहीं करना चाहते। उन्होंने करण को अपने फैसले के बारे में बताया। करण समझ नहीं पाए कि वो आमिर के बिना ये फिल्म कैसे बनाएंगे क्योंकि स्क्रिप्ट उन्हीं को ध्यान में रखकर बनाई जा रही थी। को करण को एक नई फिल्म का आइडिया आया और उन्होंने इसका बजाए उस फिल्म को बनाने का फैसला किया। इसलिए रणबीर-ऐश्वर्या-अनुष्का को साइन किया गया।'
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।