जब रितिक रोशन को एक फैन ने गोद में उठाया!
रितिक रोशन इन दिनों आइफा अवार्ड में शामिल होने के लिए मलेशिया के कुआलालंपुर में हैं। यहां शॉपिंग मॉल में 'मीट द फैन' इवेंट के दौरान रितिक रोशन के साथ कुछ ऐसा वाकया हुआ जिसकी उन्होंने कल्पना नहीं की थी।
कुआलालंपुर। रितिक रोशन इन दिनों आइफा अवार्ड में शामिल होने के लिए मलेशिया के कुआलालंपुर में हैं। यहां शॉपिंग मॉल में 'मीट द फैन' इवेंट के दौरान रितिक रोशन के साथ कुछ ऐसा वाकया हुआ जिसकी उन्होंने कल्पना नहीं की थी।
आइफा में सोनाक्षी की गायकी ने बांधा समां
मॉल में रितिक को देखकर फैन्स के उत्साह का ठिकाना नहीं था। एक फैन तो इतना उत्साहित हो गया कि उसने मंच पर चढ़कर रितिक को अपनी गोद में उठाने की कोशिश की। फैन का उत्साह और माहौल को देखकर रितिक ने भी इस पर कोई आपत्ति नहीं जताई।


कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।