Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    सूरज पंचोली की मां जरीना ने बताया उनके लिए क्‍या हैं सलमान

    By Pratibha Kumari Edited By:
    Updated: Thu, 27 Aug 2015 03:29 PM (IST)

    अगले महीने रिलीज होने जा रही फिल्‍म 'हीरो' पर दो बॉलीवुड स्‍टार्स के बच्‍चों का भविष्‍य टिका हुआ है। इनमें एक सुनील शेट्टी की बेटी आथिया और दूसरे आदित्‍य पंचोली के बेटे सूरज हैं। दोनों इस फिल्‍म से बॉलीवुड में कदम रख रहे हैं। खैर, सूरज की मां जरीना वहाब

    Hero Image

    मुंबई। अगले महीने रिलीज होने जा रही फिल्म 'हीरो' पर दो बॉलीवुड स्टार्स के बच्चों का भविष्य टिका हुआ है। इनमें एक सुनील शेट्टी की बेटी आथिया और दूसरे आदित्य पंचोली के बेटे सूरज हैं। दोनों इस फिल्म से बॉलीवुड में कदम रख रहे हैं। खैर, सूरज की मां जरीना वहाब उनको लेकर काफी खुश हैं और उन्होंने कहा है कि उनका बेटा आज अपनी जिंदगी में जो भी है, उसका सारा श्रेय सलमान खान को जाता है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    जॉन अब्राहम ने पत्नी से तलाक की चर्चा पर तोड़ी चुप्पी

    जी हां, दरअसल, सूरज जिस फिल्म से अपने कैरियर की शुरुआत कर रहे हैं, उसके प्रोड्यूसर सलमान खान हैं। एक इवेंट के दौरान उनकी मां जरीना ने कहा, 'बहुत ही अच्छा महसूस हो रहा है। सचमुच में इसका सारा श्रेय सलमान को जाता है। मेरी मां हमेशा कहा करती थी कि जब भी जिंदगी में कोई दिक्कत आए, कभी भी इसके लिए भगवान से शिकायत मत करना, वो किसी और तरीके से तुम्हें इसके बदले कुछ बहुत ही अच्छा देगा और सचमुच में बदले में हमें सलमान मिले हैं।'

    बाप रे..कंगना-इमरान एक गाने के लिए 24 घंटे करते रहे किस!

    जरीना ने आगे कहा, 'मैं एक ही चीज कह सकती हूं, वो आज जो भी है, सिर्फ सलमान की वजह से है। मैं सचमुच में उनकी बहुत आभारी हूं।' उन्होंने यह भी कहा कि वो अपने बेटे के बॉलीवुड डेब्यू को लेकर काफी उत्साहित हैं। जरीना ने यहां तक कहा, 'मैं थिएटर में सीटी बजाएंगी। मैं सूरज को ऑल द बेस्ट विश करना चाहती हूं।'