Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    जैकलिन को 'गलत नज़रों' से देखते पकडे गए ये टीवी होस्ट !

    By Manoj KumarEdited By:
    Updated: Fri, 26 Aug 2016 07:56 PM (IST)

    अब मनीष पॉल का ये घूरना वाकई उनकी कोई दिली हरकत थी या सिर्फ अपनी चुलबुली आदत के कारण वो शो को प्रमोट करने के लिये कोई नई नौटंकी कर रहे थे इसका जवाब तो मनीष ही दे सकते हैं।

    Hero Image

    मुंबई। वैसे तो छोटे परदे के सुपरस्टार शो होस्ट मनीष पॉल कुछ ज्यादा ही नॉटी हरकतें करते हैं लेकिन कभी कभी तो वो सरेआम कुछ ऐसा भी कर देते हैं जिसे देख लोग हैरान हो जाएँ।

    ताजा मामला सामने आया है डांस शो झलक दिखलाजा से। दरअसल रीतेश देशमुख इस शो में अपनी फिल्म बेंजो का प्रमोशन करने के लिए गए थे। खूब सारा नाच गाना करने के बाद शो के तीनों जजों , करण जौहर , जैकलिन फर्नांडिस और गणेश हेगड़े के साथ सेल्फी भी ली। लेकिन तभी रीतेश की नजर एक ऐसी बात पर पड़ी जिसे देख कर वो तस्वीर खिंचने से खुद को रोक नहीं पाए।रीतेश ने ट्वीट के साथ ये तस्वीर भी डाल दी।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    सुल्तान के 50 दिन , सलमान के 28 साल , इसके पीछे भी है राज़

    अब मनीष पॉल का ये घूरना वाकई उनकी कोई दिली हरकत थी या सिर्फ अपनी चुलबुली आदत के कारण वो शो को प्रमोट करने के लिये कोई नई नौटंकी कर रहे थे इसका जवाब तो मनीष ही दे सकते हैं।