स्वरा भास्कर ने सलमान खान को दिया खास तोहफा!
'तनु वेड्स मनु' और 'रांझणा' जैसी फिल्मों में नज़र आ चुकी स्वरा भास्कर फिल्म 'प्रेम रतन धन पायो' में सलमान खान की बहन का किरदार निभा रही हैं। स्वरा हाल ही में अपने होम टाउन दिल्ली में अपने पसंदीदा एंटीक स्टोर पहुंची, जहां उन्हें एक विंटेज बॉक्स मिला।
मुंबई। 'तनु वेड्स मनु' और 'रांझणा' जैसी फिल्मों में नज़र आ चुकी स्वरा भास्कर फिल्म 'प्रेम रतन धन पायो' में सलमान खान की बहन का किरदार निभा रही हैं। स्वरा हाल ही में अपने होम टाउन दिल्ली में अपने पसंदीदा एंटीक स्टोर पहुंची, जहां उन्हें एक विंटेज बॉक्स मिला।
लव जेहाद के खिलाफ करीना कपूर को बनाया हथियार
स्वरा ने वो विंटेज बॉक्स खरीद लिया और उसे सलमान को तोहफे में दे दिया, ताकि नो उसमें अपने पेंट और ब्रश रख सकें। इतना ही नहीं, स्टोर में स्वरा को पुराने जमाने की डांसिंग क्वीन और सलमान की दूसरी मां हेलन का एक विंटेज पोस्टर भी मिला। उन्होंने उसे भी खरीदकर हेलन को गिफ्ट कर दिया।
दिल जीतने में स्वरा का जवाब नहीं!
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।