असली लगती है बॉलीवुड के 'बाहुबली' सोनू सूद की वैक्स स्टेच्यू
सोनू की वैक्स स्टेच्यू बनाने में सुनील को तकरीबन तीन महीने का वक्त लगा। सोनू की फिल्म तूतक तूतक तूतिया रिलीज होने वाली है।
मुंबई। हाल ही में बाहुबली प्रभास की वैक्स स्टेच्यू मैडम तुसाद के विश्व-विख्यात म्यूजियम में लगाए जाने की खबर आई थी। अब बॉलीवुड के बाहुबली यानि सोनू सूद की वैक्स स्टेच्यू भी बन गई है, जिसे लोनावला के म्यूजियम में लगाया गया है।
सोनू इस स्टेच्यू में ब्लू टीशर्ट और डेनिम पहने हुए हैं। इसे सुनील कंडलूर ने बनाया है जो सेलिब्रटी वैक्स म्यूजियम के मैनेजिंग डायरेक्टर भी हैं। सोनू की ये स्टेच्यू इतनी रियल लगती है कि पास में खड़े होने पर सोनू का डबल रोल लगता है। अपनी स्टेच्यू के बारे में सोनू ने कहा- ''मैं अभी शायद डिजर्ब नहीं करता। यहां आने के लिए अभी बहुत कुछ हासिल करना है। सोनू ने मोम के पुतले को देखकर कहा कि ये उनकी मिरर इमेज लगती है। इतना रियल और आइडेंटिकल मैंने पहले नहीं देखा है।''
बाहुबली की शोहरत का नया मुकाम, वैक्स म्यूजियम में लगेगी स्टेच्यू
सोनू की वैक्स स्टेच्यू बनाने में सुनील को तकरीबन तीन महीने का वक्त लगा। सोनू की फिल्म 'तूतक तूतक तूतिया' रिलीज होने वाली है। फिल्म में सोनू के साथ प्रभुदेवा और तमन्ना हैं।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।