Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    आज भी कायम है हवा हवाई के हुस्न का जलवा, देखिए तस्वीरें

    By Rahul soniEdited By:
    Updated: Sat, 01 Jul 2017 04:23 PM (IST)

    श्रीदेवी की फिल्म मॉम 7 जुलाई को रिलीज़ हो रही है।

    आज भी कायम है हवा हवाई के हुस्न का जलवा, देखिए तस्वीरें

    मुंबई। 1975 में जूली फिल्म से बतौर चाइल्ड आर्टिस्ट फिल्मी करियर की शुरुआत करने वाली श्रीदेवी के हुस्न का जलवा आज भी कायम है जब वो दो बेटियों की मां हैं। जी हां, उनकी तस्वीरें देखकर तो यही लगता है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    बॉलीवुड में हवा हवाई के नाम से प्रसिद्ध अभिनेत्री और निर्देशक बोनी कपूर की पत्नी श्रीदेवी ने हर कदम पर खुद को साबित किया है। भले ही बीते सालों में उनकी फिल्में कम आई हों लेकिन उन्होंने खुद को फिट रखने में कोई कसर नहीं छोड़ी है। इन तस्वीरों को देखकर आप भी यही कहेंगे।

    यह भी पढ़ें: एेसे भूतनी से शाहरुख़ खान की राधा बनीं अनुष्का

    ये तस्वीरें नई दिल्ली के एक इवेंट की हैं जहां पर श्रीदेवी अपनी आने वाली फिल्म मॉम की स्टारकास्ट के साथ पहुंची थीं।

    यहां पर श्रीदेवी का ट्रेडिशनल अवतार दिखाई दिया। 

    श्रीदेवी ने डिजाइनर स्काय ब्लू कलर की साड़ी वियर की थी। इस इंडियन ड्रेसअप में हवा हवाई खूबसूरत दिखाई दे रही थीं।

    आपको बता दें कि, श्रीदेवी की दो बेटियां हैं। बड़ी बेटी जाह्नवी कपूर और छोटी बेटी खुशी कपूर। इन दिनों जाह्नवी कपूर खूब सुर्खियों में रहती हैं। पर जितना बेटियां खबरों में हैं उतना ही खबरों में उनकी मां श्रीदेवी भी रहती हैं।

    आपको बता दें कि, 2012 में श्रीदेवी की कमबैक फिल्म इंग्लिश विंग्लिश आई थी। अब श्रीदेवी की फिल्म मॉम 7 जुलाई को रिलीज़ होने वाली है। 

    इस अवसर पर श्रीदेवी के पति बोनी कपूर भी मौजूद थे। 

    साथ ही इस इवेंट पर मॉम फिल्म में अहम भूमिका निभा रहे अभिनेता अक्षय खन्ना और नवाजुद्दीन सिद्दीकी मौजूद थे।

     

    comedy show banner