देखिए, शाहिद कपूर ने 'उड़ता पंजाब' के लिए कैसे बनाई बॉडी
'उड़ता पंजाब' में शाहिद कपूर एक रॉकस्टार के रोल में नजर आएंगे। फिल्म में उनके अपोजिट आलिया भट्ट भी नजर आएंगी।
नई दिल्ली। फिल्म 'उड़ता पंजाब' के लिए शाहिद कपूर ने जितना काम अपने लुक पर किया है, उससे कहीं ज्यादा मेहनत अपनी बॉडी पर की है। यह देखने से पता चल रहा है। फिल्म के ट्रेलर में शाहिद की बॉडी काफी शानदार नजर आ रही है। शाहिद ने एक कुछ वीडियो सोशल मीडिया पर अपलोड किए हैं, जिनमें वह 'उड़ता पंजाब' के लिए बॉडी बनाते नजर आ रहे हैं।
शाहिद इन वीडियो में जमकर मेहनत करते नजर आ रहे हैं। शायद शाहिद बताना चाह रहे हैं कि सफलता का कोई शॉर्टकट नहीं होता, इसके लिए आपको मेहनत करनी ही पड़ती है।
बता दें कि 'उड़ता पंजाब' में शाहिद कपूर एक रॉकस्टार के रोल में नजर आएंगे। फिल्म में उनके अपोजिट आलिया भट्ट भी नजर आएंगी। इसके अलावा फिल्म में करीना कपूर और दिलजीत दोसांझ भी महत्वपूर्ण भूमिका में नजर आएंगे।
पिछले दिनों फिल्म अपने नाम और डायलॉग्स की वजह से काफी विवादों में रही। सेंसर बोर्ड फिल्म के कई सीन्स पर कैंची चलाना चाहता था। इस पर मेकर्स हाइकोर्ट चले गए। हाइकोर्ट के आदेश पर आखिरकार सेंसर बोर्ड से फिल्म को हरी झंड़ी दिखा दी गई है। 'उड़ता पंजाब' 17 जून को रिलीज हो रही है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।