Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    पहली बार 'वॉट्स ऐप' पर मिलेगा फिल्म का ट्रेलर देखने का मौका

    By Edited By:
    Updated: Mon, 11 Aug 2014 01:03 PM (IST)

    शाहरुख खान और दीपिका पादुकोण की दीपावली पर रिलीज होने वाली फिल्म 'हैप्पी न्यू ईयर' ट्रेलर ज्यादा से ज्यादा दर्शकों तक पहुंचाने के लिए शाहरुख

    मुंबई। शाहरुख खान और दीपिका पादुकोण की दीपावली पर रिलीज होने वाली फिल्म 'हैप्पी न्यू ईयर' ट्रेलर ज्यादा से ज्यादा दर्शकों तक पहुंचाने के लिए शाहरुख की कंपनी ने नया तरीका निकाला है।

    हैप्पी न्यू ईयर का ट्रेलर मशहूर मोबाइल ऐप्लिकेशन वॉट्स ऐप पर भी देखा जा सकेगा। इसके लिए +91 9819020202 पर मिस कॉल देनी होगी या वॉट्स ऐप से मैसेज भेजना पड़ेगा। मैसेज भेजने या मिस कॉल देने पर आपको अपने मोबाइल फोन पर हैप्पी न्यू ईयर का ट्रेलर मिल जाएगा। इसी ट्रेलर के चलते वॉट्स ऐप से ब्रॉडकास्ट मैसेज की पाबंदी खास तौर पर हटाई गई है। ब्रॉडकास्ट मैसेज को वॉट्स ऐप पर 250 से ज्यादा दोस्तों को नहीं भेजा जा सकता।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    हैप्पी न्यू ईयर का ट्रेलर स्वतंत्रता दिवस से एक दिन पहले 14 अगस्त को रिलीज होगा। इस फिल्म में शाहरुख और दीपिका के अलावा अभिषेक बच्चन, बोमन ईरानी और सोनू सूद जैसे सितारे भी हैं।

    शाहरुख की कंपनी रेड चिलीज एंटरटेनमेंट के सीईओ वेंकी मैसूर ने कहा, 'हम अपने फैंस को खुशी देना चाहते हैं। भारत में 5 करोड़ से ज्यादा वॉट्स ऐप यूजर्स हैं। रोज वॉट्स ऐप पर लाखों वीडियो और मैसेज शेयर होते हैं। इसलिए वॉट्स ऐप ट्रेलर लॉन्च करने के लिए बेहतरीन प्लेटफॉर्म है।'

    पढ़ें: शाहरुख ने महिला पुलिसकर्मी को गोद में उठाकर किया डांस तो मचा बवाल

    पढ़ें: एक बच्‍चे ने रुकवाई शाहरुख की फिल्‍म की शूटिंग