Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    देखिए, हर्षवर्धन की 'मिर्जिया' का एक्‍शन-रोमांस से भरपूर शानदार ट्रेलर

    By Tilak RajEdited By:
    Updated: Fri, 24 Jun 2016 09:12 AM (IST)

    हर्षवर्धन कपूर और सैयामी खेर स्‍टारर फिल्‍म 'मिर्जिया' का बेहतरनी ट्रेलर रिलीज हो गया है। 'मिर्जिया' की कहानी पंजाब की लोककथा 'मिर्जा-साहिबां' पर आधारित है।

    नई दिल्ली (जेएनएन)। हर्षवर्धन कपूर और सैयामी खेर स्टारर फिल्म 'मिर्जिया' का बेहतरनी ट्रेलर रिलीज हो गया है। फिल्म के 3 मिनट 33 सेकेंड के ट्रेलर में निर्देशक ओम प्रकाश मेहरा ने दिखा दिया कि उन्होंने म्यूजिक से लेकर लोकेशन तक पर बेहद बारीकी से काम किया है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    'मिर्जिया' की कहानी पंजाब की लोककथा 'मिर्जा-साहिबां' पर आधारित है। यह रोमांस से भरपूर एक एक्शन फिल्म है। इस विषय पर कई फिल्में पहले भी बन चुकी हैं। लेकिन 'मिर्जिया' उनके कुछ अलग दिखाई दे रही है। डायरेक्टर ने फिल्म की कहानी को अलग-अलग दौर में लेकर गए हैं। हर दौर में हर्षवर्धन का लुका अलग-अलग है, जो काफी प्रभावित करता है। उधर सैयामी खेर भी काफी प्रभावित कर रही हैं।

    OMG: कपिल शर्मा के शो में पहुंचे कृष्णा के मामा 'गोविंदा'

    ओम प्रकाश मेहरा निर्देशित 'मिर्जिया' से गुलजार और दिलेर मेहंदी जैसे दिग्गजों को जोड़ा है। ट्रेलर की शुरुआत भी दिलेर मेहंदी के गाने से की गई है। बता दें कि हर्षवर्धन और सैयामी की ये डेब्यू फिल्म है। हालांकि ट्रेलर में उनका काम देख ऐसा लगता नहीं है।

    ओम प्रकाश मेहरा ने फिल्म की ज्यादातर शूटिंग राजस्थान और लद्दाख में की है। 'मिर्जिया' 7 अक्टूबर को सिनेमाघरों में रिलीज होने जा रही है।

    रिलीज हुआ हर्षवर्धन की ‘मिर्जिया’ एक्शन-रोमांस से भरपूर ट्रेलर