मनोज बाजपेई की फिल्म 'सात उचक्के' का पहला मजेदार पोस्टर रिलीज, देखें
पोस्टर में 'सात उचक्के' के साथ जगह-जगह पर बस स्टैंड्स और टॉयलेट्स में लिखी गालियां भी नजर आ रही हैं।
नई दिल्ली (जेएनएन)। संजीव शर्मा द्वारा निर्देशित फिल्म ‘सात उचक्के’ का पहला पोस्टर जारी कर दिया गया है और यह टाइटल की तरह ही काफी मजेदार है। इस फिल्म में मनोज बाजपेई, अनुपम खेर, विजय राज, केके मेनन, अन्नूू कपूर जैसे मंझे कलाकार के साथ अदिति शर्मा और आयुष्मान खुराना के भाई नजर आएंगे।
कंगना के कारण कट्रीना कैफ का हो गया इतना बड़ा फायदा!
पोस्टर में 'सात उचक्के' के साथ जगह-जगह पर बस स्टैंड्स और टॉयलेट्स में लिखी गालियां भी नजर आ रही हैं। जानेमाने ट्रेड एनालिस्ट तरण आदर्श ने इस फिल्म का पोस्टर ट्विटर पर शेयर किया है, जो 14 अक्टूबर को रिलीज होने वाली है।
रितिक रोशन की 'मोहेंजो दारो' देखने के बाद पाक मंत्री ने की माफी मांगने की मांगHere's the first look poster of #SaatUchakkey... Releases 14 Oct 2016. pic.twitter.com/lwfTX5le3q
— taran adarsh (@taran_adarsh) September 6, 2016
'सात उचक्के' के निर्देशक के साथ संजीव शर्मा ने इसकी पटकथा भी लिखी है। जबकि वेव सिनेमा के बैनर तले क्रॉचिंग टाइगर और शीतल बतरा इसके निर्माता हैं। वहीं संगीत बापी टुटुल, अभिशेक रे, जयदेव कुमार और विवेक कार का है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।