VIDEO : अक्षय का निम्रत के साथ रोमांस, बैले डांसर्स के साथ डांस
अक्षय कुमार नए साल बहुत ही रोमांचक फिल्म 'एयरलिफ्ट' लेकर आ रहे हैं, जो 1990 के इराक-कुवैत युद्ध पर आधारित है। फिलहाल इस फिल्म का दूसरा गाना भी रिलीज ...और पढ़ें

मुंबई। 'सिंह इज ब्लिंग' जैसी जबरदस्त कॉमेडी फिल्म के बाद अक्षय कुमार अब 'एयरलिफ्ट' जैसी रोमांचक फिल्म लेकर आ रहे हैं। फिलहाल इस फिल्म का दूसरा गाना 'दिल चीज तुझे देदी' भी रिलीज कर दिया गया है। अक्षय ने ट्विटर पर इसकी जानकारी देते हुए लिंक भी शेयर किया है। इसमें वो निम्रत कौर के साथ रोमांस करते और बेली डांसर्स के साथ थिरकते नजर आ रहे हैं। उनके कैरेक्टर की कहानी को भी पेश किया गया है।
Here’s the 2nd song from @AirliftFilm #DeDi RT, share, like & dance your heart out guys. Happy holidays! https://t.co/r3gGnCL8G1
— Akshay Kumar (@akshaykumar) December 25, 2015
आपको बता दें कि अक्षय की फिल्म 'एयरलिफ्ट' 22 जनवरी को रिलीज होने जा रही है और इसमें उन्होंने एक नामी शख्स रंजीत कटियाल का किरदार निभाया है। राजा कृष्णा मेनन निर्देशित यह फिल्म 1990-91 में इराक-कुवैत युद्ध के दौरान कुवैत से भारतीय को निकालने की दास्तां पर आधारित है। पूरी फिल्म में बताया गया है कि कुवैत जैसे खाड़ी देखें में रहने वाले हिंदुस्तानी अपने देश को भुला चुके हैं। मगर जब उन पर सबसे बड़ा संकट आता है, तो वही देश उनकी सबसे बड़ी उम्मीद होता है। इसमें अक्षय कुमार के अपोजिट 'द लंचबॉक्स' की हीरोइन निम्रत कौर नजर आएंगी।

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।