VIDEO : अक्षय की थ्रिलर फिल्म 'एयरलिफ्ट' का दमदार ट्रेलर रिलीज
अक्षय कुमार की अगली फिल्म 'एयरलिफ्ट' का ट्रेलर रिलीज हो गया है और इसे देखकर साफ लग रहा है कि वो एक बार फिर 'बेबी' और 'स्पेशल 26' सरीखी एक और बेहतरीन और शानदार फिल्म अपने प्रशंसकों को देने वाले हैं।
नई दिल्ली। अक्षय कुमार एक और जबरदस्त थ्रिलर फिल्म लेकर हमारे बीच आ रहे हैं और वो है 'एयरलिफ्ट'। उन्होंने हाल ही में कहा था कि यह फिल्म सभी को भारतीय होने पर गर्व महसूस कराएगी और वाकई में इसका ट्रेलर मन में यह भाव जगाता है, जो कि रिलीज कर दिया गया है। अक्षय कुमार ने भी ट्विटर पर इसे शेयर किया है। आप इसे अक्षय कुमार द्वारा दिए गए इस लिंक https://t.co/16L21nkJk2 पर क्लिक कर देख सकते हैं।
Proud, happy, excited. Here's the #AirliftTrailer guys -->https://t.co/16L21nkJk2 @AirliftFilm - India's most heroic mission, a true story.
— Akshay Kumar (@akshaykumar) January 2, 2016
वैसे भी इस फिल्म को लेकर पहले से ही अक्षय कुमार के प्रशंसकों में जबरदस्त क्रेज देखने को मिल रहा है और इसमें कोई शक नहीं कि इसका दमदार ट्रेलर उनकी दिलचस्पी और बढ़ाने वाला है। इसे देखकर साफ लग रहा है कि अक्षय कुमार एक बार फिर 'बेबी' और 'स्पेशल 26' सरीखी एक और बेहतरीन और शानदार फिल्म अपने प्रशंसकों को देने वाले हैं। यह फिल्म इसी महीने यानि 22 जनवरी को रिलीज हो रही है। आपको बता दें कि राजा कृष्णा मेनन द्वारा निर्देशित 'एयरलिफ्ट' 1990-91 में इराक-कुवैत युद्ध के दौरान कुवैत से भारतीय को निकालने की दास्तां पर आधारित है। इसमें अक्षय कुमार ने एक नामी शख्स रंजीत कटियाल का किरदार निभाया है। कहानी आगे बढ़ती है जब रंजीत को मालूम पड़ता है कि उसके अपने लोग खतरे में हैं। तब वो कुवैत में फंसे 1,70,000 भारतीयों को सुरक्षित बाहर निकालने की जद्दोजहद में जुट जाता है।
दत्तो से लेकर देवी तक...और बोल्ड हो गईं बॉलीवुड हीरोइनें
रंजीत की मदद से ही सभी भारतीय इराकी हमले से वहां से बच निकलते हैं। वहीं ये भी दिखाया गया है कि कुवैत जैसे खाड़ी देश में रहने वाले हिंदुस्तानी अपने देश को भुला चुके होते हैं। मगर जब उन पर सबसे बड़ा संकट आता है, तो वही देश उनकी सबसे बड़ी उम्मीद होता है। इसमें अक्षय कुमार के अपोजिट 'द लंचबॉक्स' की हीरोइन निम्रत कौर नजर आएंगी।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।