Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck

    Exclusive: एसिड हमले से पीड़ित लड़की की शादी में भाई बनकर पहुंचे विवेक ओबेराय

    By Manoj KhadilkarEdited By:
    Updated: Wed, 24 May 2017 01:22 PM (IST)

    इसके पहले विवेक ओबेराय ने CRPF के शहीद हुए 25 जवानों के परिवारों को भी फ्लैट्स की चाभी दी थी।

    Exclusive: एसिड हमले से पीड़ित लड़की की शादी में भाई बनकर पहुंचे विवेक ओबेराय

    रुपेशकुमार गुप्ता, मुंबई। विवेक ओबेराय मुंबई में एसिड हमले से पीड़ित लडकी ललिता बंसी की शादी में न सिर्फ भाई बन कर शरीक हुए बल्कि नववधू को एक फ्लैट की चाभी भी गिफ्ट की।

    महाराष्ट्र में ठाणे के पास कलवा इलाके में रहने वाली ललिता के चेहरे पर साल 2012 में उत्तर प्रदेश के आजमगढ़ में रंजिशवश एसिड डाल दिया गया था। बाद में राहुल नाम के लड़के को उससे प्यार हुआ और दोनों मंगलवार को शादी के बंधन में बंध गए। इस मौके पर विवेक लड़की की भाई बन कर रस्म निभाने आये थे। इस मौके पर विवेक ओबेराय ने मीडिया से कोई बात करने से मन कर दिया। विवेक ओबेराय ने नए जोड़े को न सिर्फ आशीर्वाद दिया बल्कि उनसे बात भी की। इसी बातचीत में उन्हें पता चला कि ललिता बंसी की उनके दुल्हे से पहली मुलाकात फोन पर हुई थी और फोन गलती से लग गया था। इसके बाद दोबारा बात होने पर बात का सिलसिला शुरू हो गया और बाद में यह दोस्ती प्यार में बदल गई और अब शादी हो रही है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    यह भी पढ़ें:confirmed: चीन चली बाहुबली, दंगल को चित करने का करारा दांव 

     

    इस मौके पर विवेक ओबेराय ने शादी के बंधन में बंध रही ललिता बंसी की जमकर सराहना की और उनके साहस की भी जमकर दाद दी। इसके पहले विवेक ओबेराय ने CRPF के शहीद हुए 25 जवानों के परिवारों को भी फ्लैट्स की चाभी दी थी।