बाप रे, शाहरुख़ की फिल्म एक टिकट 2400 रूपये में, बाहुबली की बराबरी
देश में मल्टीप्लेक्स कल्चर के पनपने के बाद टिकटिंग प्राइज़ भी अब टॉप रेटिंग्स में आ गई है। जानिए दूसरे और तीसरे नंबर पर कौन सी फिल्म है।
मुंबई। इसे शाहरुख़ खान के प्रति दीवानगी कहिये या किंग ऑफ़ रोमांस का 50 पार की उम्र में भी प्यार करते देखने वालों का फ़ितूर। ऐसा है इसलिए शाहरुख़ खान और अनुष्का शर्मा स्टारर फिल्म जब हैरी मेट सेजल का एक टिकट 2400 रूपये में बेचा जा रहा है।
जी हां, सही सुना आपने। इम्तियाज़ अली के डायरेक्शन में बनी जब हैरी मेट सेजल ने ये रिकार्ड यूं ही नहीं बनाया है। चार अगस्त को रिलीज़ हो रही फिल्म के अभी दो दिन पहले एडवांस बुकिंग शुरू हुए हैं। ऐसा हुआ है दिल्ली के एम्बियान्स डायरेक्टर्स कट मल्टीप्लेस में जहां का एक टिकट 2400 रूपये तक बेचने के लिए रखा गया है। दिल्ली में ही ऐसे हाई-एंड टिकटों की कीमत 2000 रूपये तक है। मुंबई के मल्टीप्लेक्स में 1200 से 1500 रूपये तक के टिकट हैं।
आपको बता दें कि देश में मल्टीप्लेक्स कल्चर के पनपने और लक्ज़री सुविधाओं के साथ फिल्मों को दिखाए जाने को लेकर टिकटिंग प्राइज़ भी अब टॉप रेटिंग्स में आ गई है। जब हैरी मेट सेजल से पहले बाहुबली -द कन्क्लूजन का एक टिकट भी 2400 रूपये में भी बिका था। रणबीर कपूर, अनुष्का शर्मा और ऐश्वर्या बच्चन स्टारर ऐ दिल मुश्किल इस मामले में दूसरे नंबर पर रही जिसके एक टिकट की कीमत 2200 रूपये रखी गई थी। सलमान खान की सुल्तान के एक टिकट की कीमत 1800 रूपये रही। एक ज़माना था जब बॉलीवुड की कई फिल्मों के टिकट हजार- दो हजार रूपये में ब्लैक हुआ करते थे।
यह भी पढ़ें: पागल औरत: ...लो अब एक एक्ट्रेस ने ही कर दिया बर्फी'ली' कृति को ट्रोल
आज घर बैठे ऑन-लाइन भी महंगी कीमत में मिल रहे हैं। देखना है कि किंग खान का ये किंग स्टाइल रोमांस, महंगे टिकटों की कीमत वसूल करवा पाता है या नहीं।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।