विराट का अनुष्का के लिए खुलेआम इजहार-ए-मोहब्बत
रविवार को विराट कोहली ने वो कर दिखाया जो आम तौर पर भारतीय खिलाड़ी मैदान पर करने से कतराते हैं। इतना ही नहीं, इस तरह के नजारे भारतीय खेल प्रशंसकों में भी आम नहीं है। हुआ यूं कि मैच में विराट ने जैसे ही अपना अर्धशतक पूरा किया तो उन्होंने
हैदराबाद। रविवार को विराट कोहली ने वो कर दिखाया जो आम तौर पर भारतीय खिलाड़ी मैदान पर करने से कतराते हैं।
इतना ही नहीं, इस तरह के नजारे भारतीय खेल प्रशंसकों में भी आम नहीं है। हुआ यूं कि मैच में विराट ने जैसे ही अपना अर्धशतक पूरा किया तो उन्होंने गर्मजोशी से दर्शकों का अभिवादन किया। इस दौरान स्टैंड में मौजूद अनुष्का शर्मा ने सीट से खड़े होकर विराट की हौसलाअफई की तो विराट ने भी हेल्मेट उतार कर बल्ले के जरिए फ्लाइंग किस अनुष्का की ओर उछाल दिया।
इन दोनों के इस प्रेम प्रदर्शन पर पूरा ग्राउंड तालियों की गडग़ड़ाहट से गूंज उठा।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।