इस साल नहीं, अब अगले साल देखिये इन 'साड़ीवाली बहनजी' की स्टोरी
एक खबर ये भी है कि 25 नवम्बर को शाहरुख़ खान की फिल्म डीयर ज़िन्दगी भी रिलीज हो रही है इसलिए कहानी -२ को रिलीज करने का रिस्क नहीं लिया जा रहा। ...और पढ़ें

मुंबई। चार साल पहले विद्या बागची नाम की एक प्रेग्नेंट महिला ने अपने गुमशुदा पति की तलाश में कोलकता में खूब कत्लेआम मचाया था , अब वही विद्या यानि विद्या बालन एक और कहानी को सस्पेंस खोलना चाहती है लेकिन उसके लिये अब दर्शकों को अगले साल तक इंतज़ार करना पड़ सकता है।
खबर है कि सुजॉय घोष की फिल्म कहानी-2 इस साल 25 नवम्बर को रिलीज नहीं हो पायेगी। हालांकि फिल्म के निर्माता तयशुदा तारीख पर ही फिल्म रिलीज करने की बात कह रहे हैं लेकिन सूत्रों के मुताबिक फिल्म का अभी एक गाना और कुछ सीन को फिल्माया जाना है जिसकी शूटिंग अक्टूबर में ही हो पायेगी क्योंकि विद्या बालन अपना पिछले शेड्यूल पूरा कर छुट्टियों के लिये अमरीका जा रही हैं। कहा जा रहा है कि इस कारण फिल्म की रिलीज को इस साल से टाल कर अगले साल किया जा सकता है। एक खबर ये भी है कि 25 नवम्बर को शाहरुख़ खान की फिल्म डीयर ज़िन्दगी भी रिलीज हो रही है इसलिए कहानी -२ को रिलीज करने का रिस्क नहीं लिया जा रहा।
एक जगह, एक साथ दो-दो शाहरुख़ खान , जानें कैसे ?
विद्या बालन और अर्जुन रामपाल स्टारर कहानी -2 को कालिम्पोंग और पश्चिम बंगाल के कई खूबसूरत लोकेशन पर शूट किया गया है। और इस बार की 'कहानी ' में भी पहले जैसा ही सस्पेंस है।

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।