Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck

    विद्या को इसलिए नहीं है 'हमारी अधूरी कहानी' के प्रमोशन की टेंशन

    By Pratibha Kumari Edited By:
    Updated: Sun, 07 Jun 2015 01:39 PM (IST)

    जब भी किसी हीरो-हीरोइन की फिल्‍म रिलीज होने वाली होती है, वो जमकर इसके प्रमोशन में जुट जाते हैं और इसके लिए कुछ भी करने को तैयार रहते हैं। विद्या बालन की भी अगले हफ्ते फिल्‍म 'हमारी अधूरी कहानी' रिलीज होने वाली है, मगर उन्‍हें इसके प्रमोशन की कोई चिंता

    नई दिल्ली। जब भी किसी हीरो-हीरोइन की फिल्म रिलीज होने वाली होती है, वो जमकर इसके प्रमोशन में जुट जाते हैं और इसके लिए कुछ भी करने को तैयार रहते हैं। विद्या बालन की भी अगले हफ्ते फिल्म 'हमारी अधूरी कहानी' रिलीज होने वाली है, मगर उन्हें इसके प्रमोशन की कोई चिंता नहीं है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    'बाहुबली' की हीरोइन अनुष्का ने खुद ही किए अपने सारे स्टंट सीन

    जी हां, सिर्फ विद्या बालन ही नहीं, इस फिल्म के निर्माता-निर्देशक और बाकी कलाकार भी इसके प्रमोशन को लेकर बेफ्रिक हैं। विद्या बालन का तो कहना है कि उन्होंने जानबूझकर इस फिल्म का ज्यादा प्रमोशन नहीं किया। उन्होंने एकता कपूर के टीवी सीरियल 'इतना करो ना मुझे प्यार' के सेट पर ये बात कही।

    विद्या बालन ने कहा, 'हमने जानबूझकर 'हमारी अधूरी कहानी' का ज्यादा प्रचार प्रमोशन नहीं किया। यह वैसी फिल्म नहीं है, जिसके बारे में हम लोगों से कहें कि यह फिल्म जरूर देखिए। यह बहुत अलग तरह की फिल्म है।' उन्होंने यह भी कहा कि हम टीवी सीरियल के जरिए इस फिल्म का प्रमोशन कर रहे हैं।

    कट्रीना के बाद अब दीपिका से इस फिल्म में रोमांस करेंगे रितिक

    एकतरफा प्रेम पर आधारित डायरेक्टर मोहित सूरी की फिल्म 'हमारी अधूरी कहानी' में विद्या बालन के अलावा इमरान हाशमी और राजकुमार राव मुख्य भूमिका में हैं। राजकुमार राव उनके पति बने हैं, जबकि इमरान हाशमी ने उनके आशिक का किरदार निभाया है। इस फिल्म के ट्रेलर और गाने लोगों को पसंद आ रहे हैं।