विद्या ने पंजाबी उच्चारण के लिए इन्हें दिया क्रेडिट..
इंडियन सिनेमा में ऐसा पहली बार हुआ है कि किसी डिक्शन एक्सपर्ट को फिल्म के लिए क्रेडिट दिया जाए। पर डर्टी गर्ल विद्या बालन ने अपनी फिल्म घनचक्कर में पंजाबी उच्चारण के लिए सुमित भतेजा को क्रेडिट दिया है। इससे पहले सुमित ने लव तव ते चिकन खुराना के लिए भी लिखा है। राजकुमार गुप्ता की फिल्म घनचक्कर
कुणाल एम शाह, मुंबई। इंडियन सिनेमा में ऐसा पहली बार हुआ है कि किसी डिक्शन एक्सपर्ट को फिल्म के लिए क्रेडिट दिया जाए। पर डर्टी गर्ल विद्या बालन ने अपनी फिल्म घनचक्कर में पंजाबी उच्चारण के लिए सुमित भतेजा को क्रेडिट दिया है। इससे पहले सुमित ने लव तव ते चिकन खुराना के लिए भी लिखा है।
राजकुमार गुप्ता की फिल्म घनचक्कर के लिए सुमित ने विद्या की काफी मदद की है। सूत्रों ने बताया विद्या अपने काम से बेहद खुश हैं और वह इसका सारा क्रेडिट सुमित को देना चाहती हैं। विद्या ऐसा मानती हैं कि कैरेक्टर के हिसाब से उच्चारण ठीक करने में बहुत समय लगता है। जब उन्होंने अपना डिक्शन ठीक करने के लिए डिक्शन एक्सपर्ट का सहारा लिया तो वह उन्हें क्रेडिट दिए बिना नहीं रह सकती है।
फिल्म के डायरेक्टर राज कुमार गुप्ता ने बताया कि सुमित ने शानदार काम किया है, उसे विद्या को डिक्शन ट्यूटर कहने से कोई भी रोक सकता है।
मिड डे
मोबाइल पर ताजा खबरें, फोटो, वीडियो व लाइव स्कोर देखने के लिए जाएं m.jagran.com पर
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।