...तो बिग बी और नरेंद्र मोदी की जासूसी करती ये हीरोइन
विद्या बालन इन दिनों अपनी फिल्म 'बॉबी जासूस' को लेकर चर्चा में हैं। विद्या कहती हैं, 'जब इस किरदार का ऑफर हुआ तो मैं सोच
मुंबई। विद्या बालन इन दिनों अपनी फिल्म 'बॉबी जासूस' को लेकर चर्चा में हैं। विद्या कहती हैं, 'जब इस किरदार का ऑफर हुआ तो मैं सोच में पड़ गयी थी। मुझे लगा कि यह रोल दूरदर्शन पर पूर्व में प्रसारित 'करमचंद जासूस' की असिसटेंट किटी की तरह होगा, पर जब जाना कि मेरा किरदार जासूस का होगा, तो मुझे लगा कि उसमें मजा आएगा। यह तो थी फिल्म की बात।
जब विद्या से पूछा गया कि असल जिंदगी में वह जासूस होतींतो किसकी जासूसी करना पसंद करतीं? विद्या जवाब देती हैं, 'फिर तो मेरी लिस्ट में पहले नंबर पर अमिताभ बच्चन होते। एक दर्शक के तौर पर हम उनके बात-व्यवहार, शिष्टाचार इत्यादि के बारे में काफी जानते हैं, पर बहुत कुछ ऐसा भी है, जो हम नहीं जानते। मेरी लिस्ट में दूसरे नंबर पर नरेन्द्र मोदी होते। मैं उनकी जासूसी करके यह जानने की कोशिश करती कि देश के लिए उनकी भावी योजनाएं क्या हैं। मैं सब लोगों से पहले ही यह जानने की कोशिश करती ताकि इस संबंध में मैं सबसे पहले दूसरों को बता सकूं। इसके अलावा मैं धर्म के नाम पर जनता को मूर्ख बनाने वाले धर्म गुरुओं की भी जासूसी करके उनका सच उजागर करने की कोशिश करती।'
अब इन बातों से तो लगता है कि विद्या को 'बॉबी जासूस' का किरदार ही नहीं यह प्रोफ्रेशन भी रुचिकर लगने लगा है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।