Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    आराध्या-आज़ाद के डांस का वीडियो वायरल, पापा-मम्मी ने खूब बजाईं तालियां!

    By मनोज वशिष्ठEdited By:
    Updated: Mon, 09 Jan 2017 02:32 PM (IST)

    आज़ाद और आराध्या का ये मज़ेदार वीडियो सोशल मीडिया में ख़ूब देखा और पसंद किया जा रहा है। आख़िर स्टार किड्स को थिरकते हुए कौन नहीं देखा चाहेगा। ...और पढ़ें

    Hero Image

    मुंबई। आराध्या बच्चन और आज़ाद राव ख़ान ने हाल ही में अपने स्कूल के एनवल फंक्शन में परफॉर्म किया, जिसका वीडियो इस वक़्त सोशल मीडिया में वायरल हो रहा है।

    आराध्या और आज़ाद की यूं तो कई तस्वीरें सामने आती रही हैं, लेकिन इस अंदाज़ में दोनों को शायद ही कभी देखा हो। इस वीडियो में आराध्या और आज़ाद रेल गाड़ी गाने पर परफॉर्म करते दिख रहे हैं। दोनों स्टार किड्स ने मैचिंग ड्रेसेज पहनी हुई हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    इसे भी पढ़ें- दंगल ने तोड़ डाले सारे रिकॉर्ड, महज़ 17 दिन में बनी सबसे बड़ी फ़िल्म

    ख़ास बात ये रही कि फंक्शन में आराध्या के पेरेंट्स ऐश्वर्या और अभिषेक और आज़ाद के पापा आमिर ख़ान बच्चों को एनकरेज करने के लिए मौजूद रहे। तीनों ने दर्शकों के बीच बैठकर तालियां बजा-बजाकर बच्चों का हौसला बढ़ाया। ऐश्वर्या ने तो बाक़ायदा अपने मोबाइल से वीडियो भी शूट

    इसे भी पढ़ें- अच्छा है सलमान ने नहीं सुनीं स्वामी ओम की ये बातें, पता नहीं क्या कर बैठेंगे!

    आज़ाद और आराध्या का ये मज़ेदार वीडियो सोशल मीडिया में ख़ूब देखा और पसंद किया जा रहा है। आख़िर स्टार किड्स को थिरकते हुए कौन नहीं देखा चाहेगा। क्या पता आने वाले कल में इनमें से कोई अपने पेरेंट्स की तरह बड़ा स्टार बन जाए।