Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    पहली बार रणबीर कपूर ने रिवील किया अपना संजय दत्त अवतार, देखिये वीडियो

    By ShikhasEdited By:
    Updated: Thu, 13 Apr 2017 07:27 AM (IST)

    वही चलने का स्टाइल वही डायलौग बोलने का लहजा! वाह!

    पहली बार रणबीर कपूर ने रिवील किया अपना संजय दत्त अवतार, देखिये वीडियो

    मुंबई। रणबीर कपूर पूरी तरह से संजय दत्त बन गए हैं और इसका सबूत है यह वीडियो। संजय दत्त की बायोपिक में संजय का किरदार निभा रहे रणबीर ने अपने आपको संजय बनाने के लिए ख़ासा मेहनत की है। और इस मेहनत का असर सिर्फ़ उनकी बिल्ड-अप बॉडी या चेहरे पर ही नहीं बल्कि अब उनके ज़हन में भी उतर गया है। सामने आया है एक वीडियो जहां पहली बार रणबीर अपना संजय दत्त अवतार दिखा रहे हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    हॉल ही में हुए एक अवार्ड फंक्शन में रणबीर पहुंचे और जब यहां उनसे संजय दत्त की झलक दिखाने के लिए कहा तो पहले उन्होंने इसी फंक्शन में मौजूद अपने डायरेक्टर राजकुमार हिरानी की तरफ़ देखा और कहा कि मैं नहीं जानता कि मुझे ये करना चाहिए पर चलिए कर देता हूं। इसके बाद रणबीर खड़े हुए और बिलकुल संजय दत्त की तरह चलने लगे, यही नहीं रणबीर ने संजय दत्त की तरह डायलौग डिलीवरी भी की।

    ये भी पढ़ें- अमिताभ बच्चन ने दिखायी नन्हें रणबीर कपूर की सुपरक्यूट तस्वीर, बताया ज़बरदस्त एक्टर 

    रणबीर कपूर के ट्वीटर फैन क्लब ने यह वीडियो शेयर किया है जिसे आप बार-बार देखेंगे और कहेंगे रणबीर तो बिल्कुल संजय दत्त बन गए हैं। वही चलने का स्टाइल वही डायलौग बोलने का लहजा! वाह!

    comedy show banner
    comedy show banner