Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Video: वरुण के सिर पर डैड डेविड से फोड़ी बोतल

    By Rahul soniEdited By:
    Updated: Tue, 30 May 2017 06:41 PM (IST)

    'जुड़वा 2' में वरुण के साथ मुख्य भूमिका में तापसी पन्नू और जैकलीन फर्नांडिस भी हैं।

    Video: वरुण के सिर पर डैड डेविड से फोड़ी बोतल

     मुंबई। फिल्म 'जुड़वा 2' का पहला शेड्यूल पूरा करके वरुण लंदन से हाल ही में भारत लौटे है। भारत आने पर उन्हें डैड डेविड धवन से जबरदस्त ट्रीटमेंट और कॉम्प्लीमेंट मिला। आप खुद देख लीजिए इस वीडियो में।

    वरुण धवन इन दिनों फिल्म 'जुड़वा 2' की शूटिंग में व्यस्त हैं। मंगलवार को फिल्म के सेट्स पर कुछ दिलचस्प हुआ जिसे कैमरे में कैद कर वरुण ने अपने इंस्टाग्राम पर शेयर किया। आप वीडियो में देख सकते हैं कि, वरुण को डैड ने उन्हें जबरदस्त ट्रीटमेंट देने के साथ कॉम्प्लीमेंट भी दिया। डेविड ने वरुण के सिर पर बोतल फोड़ी। साथ में कहा कि, वरुण नॉटी एक्टर है लेकिन अच्छा एक्टर है। आपको बता दें कि, 'जुड़वा 2' सलमान खान की 1990 में आई फिल्म 'जुड़वा' की रीमेक है। 

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    यह भी पढ़ें: Box Office:चीन में अब चित हुई दंगल, फिर भी 25वें दिन 50 करोड़

     

    #4monthstojudwaa2. The director says "he's been a naughty actor but a good actor" then smash. Check out the madness as the countdown begins #judwaa2 sept29th.

    A post shared by Varun Dhawan (@varundvn) on

    'जुड़वा 2' में वरुण के साथ मुख्य भूमिका में तापसी पन्नू और जैकलीन फर्नांडिस भी हैं। यह फिल्म इसी साल 29 सितंबर को रिलीज़ होगी। 

    comedy show banner
    comedy show banner