वत्सल सेठ और इशिता दत्ता ही नहीं, इन सेलेब्रिटीज़ की शादियां भी रहीं सरप्राइज़
बॉलीवुड में कुछ और शादियां ऐसी रही हैं, जो बेहद गुपचुप तरीक़े से हुई हैं। परिवार और नज़दीक़ी दोस्तों को छोड़कर उनके बारे में किसी को पता नहीं चला।
मुंबई। वत्सल सेठ और इशिता दत्ता ने मंगलवार को मुंबई के इस्कॉन मंदिर में सादे समारोह में शादी कर ली। वत्सल और इशिता की शादी की ख़बर ने इंडस्ट्री वालों को चौंका दिया, क्योंकि दोनों के अफ़ेयर की किसी को कानों-कान ख़बर नहीं थी। इशिता तो फिरंगी में फ़ीमेल लीड रोल भी निभा रही हैं, जो एक दिसंबर को रिलीज़ हो रही है और इस फ़िल्म के प्रमोशन के बीच उनकी शादी की ख़बर आ गयी।
वत्सल और इशिता ने एक टीवी शो में साथ काम किया था। ख़बर है कि तभी से दोनों रिलेशनशिप में आये थे। बॉलीवुड में कुछ और शादियां ऐसी रही हैं, जो बेहद गुपचुप तरीक़े से हुई हैं। परिवार और नज़दीक़ी दोस्तों को छोड़कर उनके बारे में किसी को पता नहीं चला।
ऐसी ही शादी है जॉन अब्राहम और प्रिया रुंचाल की। 2014 में इनकी शादी का पता न्यू ईयर विश से चला, जिसमें जॉन ने प्रिया और अपना नाम लिखा था। इससे पहले तक प्रिया के साथ उनकी रिलेशनशिप की ख़बर तो थी, मगर शादी का पता किसी को नहीं चला। जॉन ने ट्वीट किया था, ‘Wishing you and your loved ones a blessed 2014! May this year bring you love, good fortune and joy. Love, John and Priya Abraham.’
रानी मुखर्जी और आदित्य चोपड़ा की शादी भी एक सीक्रेट अफ़ेयर रही। आदि के साथ रानी ने इटली में शादी की थी, जिसका पता आदित्य चोपड़ा नाम के सोशल मीडिया एकाउंट से चला, जब उन्होंने फ़ेसबुक पर अपना स्टेटस बदलकर मैरीड लिखा। इसके कुछ देर बाद ही रानी का स्टेटमेंट आया था।
संजय दत्त की शादी का क़िस्सा भी कुछ इसी तरह का है। मान्यता के साथ संजय की तीसरी शादी गोवा में हुई थी और ये उनके फ़ैंस के लिए सरप्राइज़िंग रहा।
कुणाल कपूर ने अमिताभ बच्चन की भतीजी नैना बच्चन के साथ फरवरी 2015 में सेशेल्स में शादी की। कुणाल और नैना की शादी का भी किसी को अंदाज़ा नहीं था। कुणाल ने अपने अफ़ेयर को भी अंडररैप रखा था। इसलिए शादी की ख़बर ने चौंका दिया।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।