Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    इसलिए वरुण ने ठुकरा दिया था श्रद्धा का प्रपोजल

    By Monika SharmaEdited By:
    Updated: Mon, 15 Jun 2015 12:45 PM (IST)

    टीवी एक कॉमेडी शो के दौरान राज खुला है कि एक्ट्रेस श्रद्धा कपूर ने वरुण धवन से प्यार का इजहार तब किया था जब एक्टर सिर्फ आठ साल के थे। इस टीवी शो में दोनों स्टार अपनी आने वाली फिल्म 'एबीसीडी 2' के प्रमोशन के लिए आए थे। उनके एक

    मुंबई। टीवी एक कॉमेडी शो के दौरान राज खुला है कि एक्ट्रेस श्रद्धा कपूर ने वरुण धवन से प्यार का इजहार तब किया था जब एक्टर सिर्फ आठ साल के थे। इस टीवी शो में दोनों स्टार अपनी आने वाली फिल्म 'एबीसीडी 2' के प्रमोशन के लिए आए थे।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    अक्षय कुमार, विपुल शाह करेंगे 'नमस्ते इंग्लैंड'

    उनके एक फैन ने वरुण से सवाल किया कि बचपन में जब श्रद्धा ने आपको प्रपोज़ किया था तब आपने उनका ऑफर ठुकरा क्यों दिया था? वरुण ने सहमति जताते हुए कहा, 'श्रद्धा ने मुझे प्रपोज किया था लेकिन उस वक्त मैं महज आठ साल का था और गर्लफ्रेंड हैंडल नहीं कर सकता था।'

    गौहर खान इस सेक्स कॉमेडी फिल्म में करेंगी कूल आइटम नंबर

    वरूण धवन ने बताया कि इस फिल्म में उनके साथ काम कर रहीं श्रद्धा कपूर के साथ उनका तालमेल खास तरह का है क्योंकि दोनों बचपन से साथ हैं और एक-दूसरे को अच्छे से जानते हैं। वरूण ने कहा, 'मेरा मानना है कि श्रद्धा का भविष्य बहुत उज्जवल का है। बतौर एक्ट्रेस और डांसर उनमें जबरदस्त सुधार हो रहा है। वे खूबसूरत तो हैं ही। श्रद्धा मुझे बेहतर काम करने के लिए प्रेरित करती हैं और मैं आगे भी उनके साथ काम करना चाहूंगा।'

    वरुण ने अपने निर्देशक पिता डेविड धवन के साथ एक बार फिर काम करने की इच्छा जताई। उन्होंने कहा, ‘‘हम अगले साल कुछ कर सकते हैं। यह डेविड धवन की तरह की फिल्म होगी, जो कॉमेडी से लबालब होगी।’

    'बजरंगी भाईजान' के नए पोस्टर से ट्रेलर के डेट का हुआ खुलासा

    comedy show banner